22 की उम्र में दिखना है बोल्ड,पहनें Disha Patni के 10 ब्लाउज
Hindi

22 की उम्र में दिखना है बोल्ड,पहनें Disha Patni के 10 ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

ग्लैम लुक पाने के लिए दिशा पाटनी का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। उन्होंने नो ज्वेलरी लुक और ग्लैम मेकअप को कैरी किया। 

Image credits: insta
सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज साड़ी और लहंगं दोनों के साथ जंचता है। एक्ट्रेस ने थाई स्लिट ड्रेस के साथ ब्लाउज पेयर किया। आप सिल्वर साड़ी के साथ इसे टीमअप कर गॉर्जियस लुक पा सकती है। 

Image credits: insta
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अगर आफ फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो शिमरी साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुने। ये दिखने में ग्लैमरस लगते हैं। लाटइवेट सिल्वर और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज इस साल वुमेन की पहली पसंद रहे। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनने की शौकीन हैं तो ये ब्लाउज जरूर ट्राई करें। आप इसे सॉटिन या फिर प्रिंटेड साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

ग्रीन ब्रालेट बैकलेस ब्लाउज में दिशा बेहद हॉट लग रही हैं। उन्होंने प्लेन गोल्डन बॉर्डर सॉटिन साड़ी को मैचिंग बैकलेस ब्लाउज और रेड लिपस्टिक संग कैरी किया है। 

Image credits: insta
Hindi

स्वीटहार्ट ब्लाउज

टॉप हाइप्ड स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में दिशा कहर ढा रही हैं। आप स्कर्ट और लहंगे के साथ इस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती है। ये दिखने में डिफरेंट लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

रफल ब्लाउज

रफल पिंक साड़ी को एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट में सिल्वर नेकलाइन ब्लाउज के पहना है। इस ब्लाउज में सारा फोकस नेकलाइन पर होता है। आप भी ये ब्लाउज रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाऊज

हैवी गोल्डन वर्क ब्रालेट ब्लाउज को नूडल्स स्ट्रिप अट्रेक्टिव लुक दे रही है। अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो ये ब्लाउज जरूर पहनें। इसे आप साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वन साइड ट्यूब ब्लाउज

इस साल वन साइड ट्यूब ब्लाउज खूब पसंद किए। लहंगे के साथ ये ब्लाउज बेस्ट लुक देते हैं। अगर आप मॉर्डन और एथनिक लुक एक साथ चाहती हैं तो ये ब्लाउज जरूर ट्राई करें। 

Image credits: insta

World Saree Day: इन 10 साड़ियों के बिना अधूरा है फैशन, जरूर करें Try

पतिदेव कहेंगे OMG, सुडौल फिगर के लिए सर्दी में पहनें 10 फुल ब्लाउज

कभी कॉलेज में नहीं रखा कदम,अब दौलत में अंबानी-अडानी को छोड़ा पीछे

मोहल्ले में होगा धमाका ! जब पहन कर निकलेंगी मौनी रॉय स्टाइल लहंगे