Lifestyle

सर्दी में होगा गर्मी का एहसास, जब पहनेंगी Dunki एक्ट्रेस स्टाइल साड़िया

Image credits: our own

साड़ी विद डेनिम ब्लाउज

नेवी ब्लू कलर की स्ट्रिप्ड साड़ी पर डेनिम का शर्ट ब्लाउज पहना है।  अगर आप  किसी इवेंट में स्मार्ट लुक चाहती हैं तो उसे तापसी का ये स्टाइल कॉपी कर सकती हैं

 

Image credits: our own

नेवी ब्लू साड़ी

तापसी ने नेवी ब्लू साड़ी पहनी है जिस पर गोल्डन प्रिंट है। हल्के-फुल्की इवेंट के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।

 

Image credits: our own

मल्टी कलर साड़ी

सहेली की सगाई में जाना है तो आप तापसी पन्नू की इस साड़ी को रीक्रिएट कर सकती हैं। ऑनलाइन यह साड़ी 2000 तक की मिल जाएगी। इसे पहन कर आप एकदम क्लासी लगेंगी।

 

Image credits: our own

कॉटन साड़ी

तापसी ने कॉटन साड़ी के साथ स्नीकर्स पेयर किया है, गॉगल में वो इंडो वेस्टर्न कॉम्बिनेशन लग रही हैं।

 

Image credits: our own

चेकर्ड साड़ी

तापसी ने मैरून कलर की जैकेट साड़ी पहनी है जिस पर फुल स्लीव्स कॉलर ब्लाउज है। इस साड़ी के साथ उन्होंने बेल्ट भी लगाया है जिसमें वह कमाल लग रही है।

 

Image credits: our own

लहंगा साड़ी

संगीत सेरेमनी के लिए लहंगा साड़ी की तलाश है तो पिंक कलर की यह साड़ी एकदम परफेक्ट है। myntra पर ये साड़ी 3000 तक कि मौजूद है।

 

Image credits: our own

मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी

तापसी ने मल्टी कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी है जिस पर ब्रालेट ब्लाउज है। वर्कस्टेशन जाना हो या फिर मार्केट यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own

22 की उम्र में दिखना है बोल्ड,पहनें Disha Patni के 10 ब्लाउज

World Saree Day: इन 10 साड़ियों के बिना अधूरा है फैशन, जरूर करें Try

पतिदेव कहेंगे OMG, सुडौल फिगर के लिए सर्दी में पहनें 10 फुल ब्लाउज

चमत्कार ! इन 10 मंदिरों के रहस्यों के आगे वैज्ञानिक भी नतमस्तक