सर्दी में होगा गर्मी का एहसास, जब पहनेंगी Dunki एक्ट्रेस स्टाइल साड़िया
lifestyle Dec 21 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
साड़ी विद डेनिम ब्लाउज
नेवी ब्लू कलर की स्ट्रिप्ड साड़ी पर डेनिम का शर्ट ब्लाउज पहना है। अगर आप किसी इवेंट में स्मार्ट लुक चाहती हैं तो उसे तापसी का ये स्टाइल कॉपी कर सकती हैं
Image credits: our own
Hindi
नेवी ब्लू साड़ी
तापसी ने नेवी ब्लू साड़ी पहनी है जिस पर गोल्डन प्रिंट है। हल्के-फुल्की इवेंट के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।
Image credits: our own
Hindi
मल्टी कलर साड़ी
सहेली की सगाई में जाना है तो आप तापसी पन्नू की इस साड़ी को रीक्रिएट कर सकती हैं। ऑनलाइन यह साड़ी 2000 तक की मिल जाएगी। इसे पहन कर आप एकदम क्लासी लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन साड़ी
तापसी ने कॉटन साड़ी के साथ स्नीकर्स पेयर किया है, गॉगल में वो इंडो वेस्टर्न कॉम्बिनेशन लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
चेकर्ड साड़ी
तापसी ने मैरून कलर की जैकेट साड़ी पहनी है जिस पर फुल स्लीव्स कॉलर ब्लाउज है। इस साड़ी के साथ उन्होंने बेल्ट भी लगाया है जिसमें वह कमाल लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
लहंगा साड़ी
संगीत सेरेमनी के लिए लहंगा साड़ी की तलाश है तो पिंक कलर की यह साड़ी एकदम परफेक्ट है। myntra पर ये साड़ी 3000 तक कि मौजूद है।
Image credits: our own
Hindi
मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी
तापसी ने मल्टी कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी है जिस पर ब्रालेट ब्लाउज है। वर्कस्टेशन जाना हो या फिर मार्केट यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।