Lifestyle
हानिया आमिर पाकिस्तान की लेटेस्ट सेंसेशन है और पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में उन्हें पसंद किया जाता है।
हानिया कई टीवी शोज में काम किया है लेकिन टीवी शो हमसफर में उनका हाल के किरदार में खूब पसंद किया गया।
जिस तरह हानिया के फैंस पूरी दुनिया में करोड़ों में है। उसी तरह हानिया अपनी टीवी शोस और ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपए कमा रही है।
हनिया की उम्र अभी सिर्फ 26 साल है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हानियां एक एपिसोड की 5 लाख रुपये फीस लेती हैं।
बताया जाता है की हानियां की नेट वर्थ करीब 86 मिलियन है और वह पाकिस्तान की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में से एक है
हानिया के पास कई लग्जरी कार भी हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडी A4 ऑडी Q7 और होंडा सिविक हनिया के गेराज में मौजूद है।
इंस्टाग्राम पर हानिया की ज़बरदस्त फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर हानिया को 11 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
पार्टी में ठहर जाएंगी निगाहें, जब पहनेंगी Kajol की बेटी के लहंगे
सर्दी में होगा गर्मी का एहसास, जब पहनेंगी Dunki एक्ट्रेस स्टाइल साड़िया
22 की उम्र में दिखना है बोल्ड,पहनें Disha Patni के 10 ब्लाउज
World Saree Day: इन 10 साड़ियों के बिना अधूरा है फैशन, जरूर करें Try