Lifestyle

सहेली की शादी में लगेंगी पटाखा! जब पहनेंगी कटरीना कैफ के लहंगे

Image credits: our own

ब्लैक लहंगा

ब्लैक लहंगे पर गोल्डन एंब्रॉयडरी है। इस लहंगे को आप मैचिंग ज्वैलरी के साथ पेयर कर सकते हैं और मोतियों की ज्वेलरी के साथ भी। 

Image credits: our own

रेड लहंगा

अगर आपकी ननद की शादी है तो यह लहंगा आपके लिए बेस्ट है। इस लहंगे को आप झुमकी के साथ प्यार करें लोग कहेंगे गॉर्जियस भाभी ।

Image credits: our own

प्रिंटेड शिफॉन लहंगा

सहेली की सगाई है तो आप इस लहंगे को इग्नोर कर ही नहीं सकती। गोल्डन ज्वेलरी के साथ इस लहंगे में आप बहुत ही क्लासी लगेंगी।

Image credits: our own

मल्टी कलर लहंगा

मल्टी कलर के इस लहंगे के साथ कॉफी ब्राउन ब्लाउज और चुन्नी है। आप हेवी इयरिंग के साथ इस लहंगे को कैरी करके बहुत ग्रेसफुल लगेंगी।

Image credits: our own

फ्लोरल लहंगा

फ्लोरल लहंगे के साथ कटरीना ने चांद बालियां पहनी है। इस लुक को रिक्रिएट कर आप महफ़िल की रौनक लूट लेंगी।

 

Image credits: our own

रेड लहंगा

कैटरीना ने रेड कलर का नेट का लहंगा पहना है। इस लहंगे को आप कुंदन की ज्वेलरी के साथ पेयर करें। सुंदर लगेंगी।

Image credits: our own

इन 10 किताबों से इंस्पायर हैं एलन मस्क, आपकी भी चेंज हो सकती है लाइफ

20 बिजनेस हुए फेल पर नहीं हारी हिम्मत,अब 8,325 करोड़ के मालिक

जल्द दूसरी शादी करेंगे अरबाज खान, रवीना टंडन की खासमखास से हुआ प्यार !

क्रिसमस पर लगेंगी सुपर Hot,कॉपी करें सेलेब्स की 10 Dress