20 बिजनेस हुए फेल पर नहीं हारी हिम्मत,अब 8,325 करोड़ के मालिक

Lifestyle

20 बिजनेस हुए फेल पर नहीं हारी हिम्मत,अब 8,325 करोड़ के मालिक

Image credits: social media
<p>कहते हैं कुछ करने का जुनून हो तो अच्छी से अच्छी नौकरी भी नहीं भाती ऐसा ही कुछ हुऐ अपूर्व मेहता के साथ जिन्होंने अमेजन और ब्लैकबेरी में करोड़ों की नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू किया।<br />
 </p>

करोड़ों की नौकरी छोड़ खड़ी की कंपनी

कहते हैं कुछ करने का जुनून हो तो अच्छी से अच्छी नौकरी भी नहीं भाती ऐसा ही कुछ हुऐ अपूर्व मेहता के साथ जिन्होंने अमेजन और ब्लैकबेरी में करोड़ों की नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू किया।
 

Image credits: social media
<p>अपूर्व मेहता का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था लेकिन कुछ समय बाद उनके माता-पिता लीबिया चले गए और फिर कनाडा शिफ्ट हो गए। अपूर्व ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।</p>

राजस्थान के जोधपुर में हुआ जन्म

अपूर्व मेहता का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था लेकिन कुछ समय बाद उनके माता-पिता लीबिया चले गए और फिर कनाडा शिफ्ट हो गए। अपूर्व ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

Image credits: social media
<p>पढ़ाई के बाद अपूर्व को अच्छी नौकरी मिली लेकिन वह हमेशा से बिजनेस करना चाहते थे। उन्होंने 20 से ज्यादा बिजनेस में हाथ अजमाया लेकिन सब असफल साबित हुए।<br />
 </p>

20 से ज्यादा बिजनेस हुए फेल

पढ़ाई के बाद अपूर्व को अच्छी नौकरी मिली लेकिन वह हमेशा से बिजनेस करना चाहते थे। उन्होंने 20 से ज्यादा बिजनेस में हाथ अजमाया लेकिन सब असफल साबित हुए।
 

Image credits: social media

अब इंस्टाकार्ट के फाउंडर

अमेरिका,कनाडा जैसे देशों में फेमस ग्रॉसरी डिवलिरी कंपनी इंस्टाकार्ट के मालिक अपूर्व मेहता है। जिन्हें ग्रॉसरी कंपनी खोलने का आइडिया बेहद दिलचस्प तरीके से आया था।

Image credits: social media

यूं आया बिजनेस खोलने का आइडिया

अपूर्व के पास कार नहीं थी। ठंड में ग्रॉसरी लेने के लिए उन्हें बस से जाना पड़ता था। एक दिन वह भूखे थे और ठंड थी। उनके प्रिज में भी कुछ नहीं था। बस यहीं से अपूर्व को आइडिया मिला। 

Image credits: social media

घर के किचन से कंपनी की शुरुआत

अपूर्व ने घर के किचन से इंस्टाकार्ट की शुरुआत की। वह पहले खुद कैब से सामान पहुंचाते थे लेकिन धीरे-धीरे उनके बिजनेस लोगों को पसंद आया और उनकी कंपनी कई देशों में फैल गई।

Image credits: social media

US की सबसे बड़ी ग्रॉसरी कंपनी

instacart 9100 करोड़ के साथ यूएस की सबसे बड़ी ग्रॉसरी कंपनी है। कंपनी के पास 7.7 मिलियन लोगों का नेटवर्क है। वहीं अपूर्व मेहता 8,325 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। 
 

Image credits: social media

जल्द दूसरी शादी करेंगे अरबाज खान, रवीना टंडन की खासमखास से हुआ प्यार !

क्रिसमस पर लगेंगी सुपर Hot,कॉपी करें सेलेब्स की 10 Dress

गैरेज में ऑडी सीरीज़,करोड़ों का घर! 26 की उम्र में हानिया लैविश...

पार्टी में ठहर जाएंगी निगाहें, जब पहनेंगी Kajol की बेटी के लहंगे