20 बिजनेस हुए फेल पर नहीं हारी हिम्मत,अब 8,325 करोड़ के मालिक
lifestyle Dec 21 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
करोड़ों की नौकरी छोड़ खड़ी की कंपनी
कहते हैं कुछ करने का जुनून हो तो अच्छी से अच्छी नौकरी भी नहीं भाती ऐसा ही कुछ हुऐ अपूर्व मेहता के साथ जिन्होंने अमेजन और ब्लैकबेरी में करोड़ों की नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू किया।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान के जोधपुर में हुआ जन्म
अपूर्व मेहता का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था लेकिन कुछ समय बाद उनके माता-पिता लीबिया चले गए और फिर कनाडा शिफ्ट हो गए। अपूर्व ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
Image credits: social media
Hindi
20 से ज्यादा बिजनेस हुए फेल
पढ़ाई के बाद अपूर्व को अच्छी नौकरी मिली लेकिन वह हमेशा से बिजनेस करना चाहते थे। उन्होंने 20 से ज्यादा बिजनेस में हाथ अजमाया लेकिन सब असफल साबित हुए।
Image credits: social media
Hindi
अब इंस्टाकार्ट के फाउंडर
अमेरिका,कनाडा जैसे देशों में फेमस ग्रॉसरी डिवलिरी कंपनी इंस्टाकार्ट के मालिक अपूर्व मेहता है। जिन्हें ग्रॉसरी कंपनी खोलने का आइडिया बेहद दिलचस्प तरीके से आया था।
Image credits: social media
Hindi
यूं आया बिजनेस खोलने का आइडिया
अपूर्व के पास कार नहीं थी। ठंड में ग्रॉसरी लेने के लिए उन्हें बस से जाना पड़ता था। एक दिन वह भूखे थे और ठंड थी। उनके प्रिज में भी कुछ नहीं था। बस यहीं से अपूर्व को आइडिया मिला।
Image credits: social media
Hindi
घर के किचन से कंपनी की शुरुआत
अपूर्व ने घर के किचन से इंस्टाकार्ट की शुरुआत की। वह पहले खुद कैब से सामान पहुंचाते थे लेकिन धीरे-धीरे उनके बिजनेस लोगों को पसंद आया और उनकी कंपनी कई देशों में फैल गई।
Image credits: social media
Hindi
US की सबसे बड़ी ग्रॉसरी कंपनी
instacart 9100 करोड़ के साथ यूएस की सबसे बड़ी ग्रॉसरी कंपनी है। कंपनी के पास 7.7 मिलियन लोगों का नेटवर्क है। वहीं अपूर्व मेहता 8,325 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।