डिप्रेशन से जूझ रहे थे Shekhar Suman, फिर ऐसे किया 61 में बॉडी फिट
Hindi

डिप्रेशन से जूझ रहे थे Shekhar Suman, फिर ऐसे किया 61 में बॉडी फिट

10 साल के बेटे की मौत का गम सह नहीं पाए थे शेखर
Hindi

10 साल के बेटे की मौत का गम सह नहीं पाए थे शेखर

आपने एक्टर शेखर सुमन को टीवी और फिल्मों में जरूर देखा होगा। टीवी में गुदगुदाने वाले 61 साल के एक्टर के जीवन एक भयानक दर्द भरा समय आया था। शेखर ने 10 साल के बेटे को खो दिया था। 

Image credits: insta
दूसरे बेटे के जन्म के बाद शेखर सुमन में आया बदलाव
Hindi

दूसरे बेटे के जन्म के बाद शेखर सुमन में आया बदलाव

शेखर के बड़े बेटे का नाम आयुष था। उसे रेयर हार्ट डिसीज थी। 10 साल में बेटे की मौत के कारण शेखर सुमन डिप्रेशन में चले गए थे। शेखर बेटे अध्ययन के जन्म के बाद संभले। 

Image credits: insta
बेटे अध्ययन और पिता शेखर सुमन लगते हैं आपस में भाई
Hindi

बेटे अध्ययन और पिता शेखर सुमन लगते हैं आपस में भाई

शेखर सुमन की उम्र इस वक्त 61 साल है लेकिन बेटे अध्ययन के सामने उनका लुक पिता नहीं बल्कि भाई वाला लगता है। शेखर खुद की बॉडी को फिट बनाने के लिए रोज एक्सरसाइज करते हैं।

Image credits: insta
Hindi

बेटे अध्ययन के साथ जिम जाते हैं शेखर सुमन

शेखर सुमन बेटे अध्ययन के साथ रोजाना जिम जाते हैं। उनकी बॉडी फिटनेस देख साफ समझ आ रहा है कि वो ज्यादा उम्र में एनर्जी से भरपूर हैं। 

Image credits: insta
Hindi

Dekh Bhai Dekh एक्टर शेखर सुमन करते हैं ये एक्सरसाइज

शेखर बॉडी को फिट रखने के लिए सायकलिंग, कार्डियो, स्वीमिंग, TRX एक्सरसाइज करते हैं। साथ ही स्पॉट ट्रेनिंग भी करती हैं ताकि मसल्स पर काम हो सके।

Image credits: insta
Hindi

साल 2007 में शुरू किया था शेखर ने बॉडी फिटनेस प्रोग्राम

शेखर सुमन को साल 2007 में एक म्यूजिक एल्बम में काम करना था। उसी दौरान शेखर सुमन ने बॉडी फिट रखने का फैसला किया। 

Image credits: insta
Hindi

शेखर सुमन दिन में 4 घंटे देते हैं बॉडी फिटनेस को

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि शेखर सुमन खुद की बॉडी फिट रखने के लिए रोजाना 4 घंटे मेहनत करते हैं। 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम शेखर बॉडी पर काम करते हैं। 

Image credits: insta

पडोसी कहेंगे "कुछ कुछ होता है" जब पहनेंगी Kajol जैसी 8 साड़ियां

लगेंगी गृहलक्ष्मी, अक्षय तृतिया में लें सेलेब्स से 8 गोल्डन ईयररिंग्स

76 की उम्र में लगेंगी 35 की,फॉलो करें Hema Malini का Diet Plan

गर्मी को कहें Tata Bye Bye , घूम आएं Ladakh की बर्फीली वादियों में