डिप्रेशन से जूझ रहे थे Shekhar Suman, फिर ऐसे किया 61 में बॉडी फिट
lifestyle May 02 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
10 साल के बेटे की मौत का गम सह नहीं पाए थे शेखर
आपने एक्टर शेखर सुमन को टीवी और फिल्मों में जरूर देखा होगा। टीवी में गुदगुदाने वाले 61 साल के एक्टर के जीवन एक भयानक दर्द भरा समय आया था। शेखर ने 10 साल के बेटे को खो दिया था।
Image credits: insta
Hindi
दूसरे बेटे के जन्म के बाद शेखर सुमन में आया बदलाव
शेखर के बड़े बेटे का नाम आयुष था। उसे रेयर हार्ट डिसीज थी। 10 साल में बेटे की मौत के कारण शेखर सुमन डिप्रेशन में चले गए थे। शेखर बेटे अध्ययन के जन्म के बाद संभले।
Image credits: insta
Hindi
बेटे अध्ययन और पिता शेखर सुमन लगते हैं आपस में भाई
शेखर सुमन की उम्र इस वक्त 61 साल है लेकिन बेटे अध्ययन के सामने उनका लुक पिता नहीं बल्कि भाई वाला लगता है। शेखर खुद की बॉडी को फिट बनाने के लिए रोज एक्सरसाइज करते हैं।
Image credits: insta
Hindi
बेटे अध्ययन के साथ जिम जाते हैं शेखर सुमन
शेखर सुमन बेटे अध्ययन के साथ रोजाना जिम जाते हैं। उनकी बॉडी फिटनेस देख साफ समझ आ रहा है कि वो ज्यादा उम्र में एनर्जी से भरपूर हैं।
Image credits: insta
Hindi
Dekh Bhai Dekh एक्टर शेखर सुमन करते हैं ये एक्सरसाइज
शेखर बॉडी को फिट रखने के लिए सायकलिंग, कार्डियो, स्वीमिंग, TRX एक्सरसाइज करते हैं। साथ ही स्पॉट ट्रेनिंग भी करती हैं ताकि मसल्स पर काम हो सके।
Image credits: insta
Hindi
साल 2007 में शुरू किया था शेखर ने बॉडी फिटनेस प्रोग्राम
शेखर सुमन को साल 2007 में एक म्यूजिक एल्बम में काम करना था। उसी दौरान शेखर सुमन ने बॉडी फिट रखने का फैसला किया।
Image credits: insta
Hindi
शेखर सुमन दिन में 4 घंटे देते हैं बॉडी फिटनेस को
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि शेखर सुमन खुद की बॉडी फिट रखने के लिए रोजाना 4 घंटे मेहनत करते हैं। 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम शेखर बॉडी पर काम करते हैं।