Hindi

खूबसूरती देख जल जाएगा चांद ! साड़ी संग पहनें Hina Khan के 8 नेकलेस

Hindi

रूबी नेकलेस

पर्ल और रूबी वर्क पर गला बंद हिना खान का ये नेकलेस भी खूबसूरत वाइब दे रहा है। सिंपल-सोबर आउटफिट को हैवी लुक देने के लिए  ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi

रानी हार

राउंड नेक ब्लाउज को रॉयल लुक देते हुए हिना खान का स्टोन वर्क रानी हार भी प्यारा लग रहा है। जहां मोती भी लगाएं गए हैं। जूलरी संग एक्सपेरिमेंट करना है तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi

स्टोन पर्ल चोकर

येलो फ्लोरल साड़ी को ग्लोइंग टच देते हुए हिना खान ने स्टोन पर्ल चोकर कैरी किया है। अगर चोकर नेकलेस पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस जैसे नेकलेस को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi

ऑक्सीडेंट जूलरी

प्रिंटेड साड़ी हो या फिर कॉटन आउटफिट इनको हैवी लुक देने के लिए ऑक्सीडेंट जूलरी से बेस्ट कुछ नहीं है। आप भी हिना खान जैसी चोकर नेकलेस और इयररिंग्स बाजार से खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi

मैटेलिक नेकलेस

ब्लैक लहंगे को यूनिक टच देते हुए हिना खान ने मेटेलिक नेकलेस पहना है जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप भी ऐसा सेट 500-700 रुपए में खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi

सिल्वर नेकलेस

लेयर डिजाइन में हिना खान का सिल्वर नेकलेस हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी साड़ी-लहंगा संग टीमअप कर सकें। बाजार में ऐसे नेकलेस 500 रुपए से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi

स्टोन चोकर नेकलेस

डीप नेक ब्लाउज में क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए हिना खान ने स्टोन चोकर नेकलेस कैरी की है। अगर आप सिंपल-सोबर जूलरी पसंद करती हैं तो इससे मिलता-जुलता नेकलेस घर ला सकती हैं। 

Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi

फिश नेकलेस

फॉर्मल ब्लू कोट के साथ हिना खान ने फिश डिजाइन नेकलेस कैरी किया है जो बहुत ज्यादा स्टाइलिश लग रही है। उन्होंने अटायर संग न्यूड मेकअप चुना है। ये नेकलेस वेस्टर्न-एथनिक संग खिलेगा।

Image credits: instagram-realhinakhan

महफिल में दिखेंगी पटोला,पहनकर तो देखें टाइगर श्रॉफ की Ex जैसे 8 सूट

कॉकटेल पार्टी में छा जाएंगी Diva बन, चुनें Ananya Panday जैसी 8 Dress

सावन में बावला हो जाएगा यार, जब कैरी करेंगी ये साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

रूपमती बन चेहरा जाएगा खिल,जब Yogini Ekadasi में पहनेंगी 8 पीली Saree