पर्ल और रूबी वर्क पर गला बंद हिना खान का ये नेकलेस भी खूबसूरत वाइब दे रहा है। सिंपल-सोबर आउटफिट को हैवी लुक देने के लिए ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi
रानी हार
राउंड नेक ब्लाउज को रॉयल लुक देते हुए हिना खान का स्टोन वर्क रानी हार भी प्यारा लग रहा है। जहां मोती भी लगाएं गए हैं। जूलरी संग एक्सपेरिमेंट करना है तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi
स्टोन पर्ल चोकर
येलो फ्लोरल साड़ी को ग्लोइंग टच देते हुए हिना खान ने स्टोन पर्ल चोकर कैरी किया है। अगर चोकर नेकलेस पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस जैसे नेकलेस को ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi
ऑक्सीडेंट जूलरी
प्रिंटेड साड़ी हो या फिर कॉटन आउटफिट इनको हैवी लुक देने के लिए ऑक्सीडेंट जूलरी से बेस्ट कुछ नहीं है। आप भी हिना खान जैसी चोकर नेकलेस और इयररिंग्स बाजार से खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi
मैटेलिक नेकलेस
ब्लैक लहंगे को यूनिक टच देते हुए हिना खान ने मेटेलिक नेकलेस पहना है जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप भी ऐसा सेट 500-700 रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi
सिल्वर नेकलेस
लेयर डिजाइन में हिना खान का सिल्वर नेकलेस हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी साड़ी-लहंगा संग टीमअप कर सकें। बाजार में ऐसे नेकलेस 500 रुपए से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi
स्टोन चोकर नेकलेस
डीप नेक ब्लाउज में क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए हिना खान ने स्टोन चोकर नेकलेस कैरी की है। अगर आप सिंपल-सोबर जूलरी पसंद करती हैं तो इससे मिलता-जुलता नेकलेस घर ला सकती हैं।
Image credits: instagram-realhinakhan
Hindi
फिश नेकलेस
फॉर्मल ब्लू कोट के साथ हिना खान ने फिश डिजाइन नेकलेस कैरी किया है जो बहुत ज्यादा स्टाइलिश लग रही है। उन्होंने अटायर संग न्यूड मेकअप चुना है। ये नेकलेस वेस्टर्न-एथनिक संग खिलेगा।