Lifestyle

महफिल में दिखेंगी पटोला,पहनकर तो देखें टाइगर श्रॉफ की Ex जैसे 8 सूट

Image credits: instagram-dishapatani

पाकिस्तानी सूट डिजाइन

दिशा पटानी पिंक पाकिस्तानी सूट में अप्सरा से कम नहीं लग रही है। उन्होंने हैवी थ्रेड वर्क का स्ट्रेट कट सूट कैरी किया है। वी नेक पर बने सूट को लूज कैप स्लीव डिजाइन खास बना रही हैं। 

Image credits: instagram-dishapatani

गोल्डन गरारा

पार्टी वियर आउटफिट की तलाश है तो दिशा पटानी जैसा गोल्डन गरारा सेट चुनें। उन्होंने साइ़ड मांग टीका संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी ऐसा सूट ऑनलाइन-ऑफलाइन बाय कर सकती हैं।

Image credits: instagram-dishapatani

प्रिंटेड प्लाजो सेट

कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए दिशा का प्रिंटेड प्लाजो सेट अच्छा च्वाइज है। बाजार में 1K के अंदर ऐसा सूट मिल जाएगा। एक्ट्रेस ने सिंपल लुक चुना आप चाहें तो हैवी इयररिंग्स वियर करें। 

Image credits: instagram-dishapatani

प्लाजो वद ब्रालेट

इन दिनों यंग गर्ल्स को इंडो वेस्टर्न भी खूब पसंद आता है। दिशा पटानी जैसा प्लाजो विद ब्रालेट कैरी कर सकती हैं। बाजार में 1 हजार में ऐसी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram-dishapatani

पंजाबी सलवार सूट

दिशा पटानी का पंजाबी सलवार सूट भी प्यारा लग रहा है। अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती है तो टेलर से ऐसा सूट सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram-dishapatani

अनारकली सूट

अनारकली सूट हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। आप भी लाइम ग्रीन कलर में ऐसा सूट पहन सकती हैं। डीप नेक में इसे स्टिच करा सकती हैं। साथ में नो जूलरी लुक प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram-dishapatani

हैंडलूम सूट डिजाइन

अगर स्टाइलिश सूट चाहिए तो दिशा पटानी जैसा हैंडलूम सूट खरीद सकती हैं। इसे हैवी लूज स्लीव स्टाइलिश बना रहा है। आप 3-4 हजार में ये मिल जाएगा। 

Image credits: instagram-dishapatani

ब्लैक एंब्रॉयडरी सूट

दिशा पटानी का ब्लैक एंब्रॉयडरी सूट पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है। अगर आप हैवी सूट की तलाश में हैं  दिशा पटानी का ऐसा सूट ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram-dishapatani

कॉकटेल पार्टी में छा जाएंगी Diva बन, चुनें Ananya Panday जैसी 8 Dress

सावन में बावला हो जाएगा यार, जब कैरी करेंगी ये साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

रूपमती बन चेहरा जाएगा खिल,जब Yogini Ekadasi में पहनेंगी 8 पीली Saree

पूरा मोहल्ला होगा हुस्न का दीवाना, पहन कर देखें हिना खान से 8 सूट