पहली प्रेगनेंसी में जुड़वा बच्चे चाहिए !बस इतने खर्च में हो जाएंगे Twin
Image credits: our own
चर्चा का विषय
जुड़वा बच्चे हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। हर आदमी उन्हें अचरज भरी नजर से देखता है।
Image credits: our own
क्यों पहले होती थी जुड़वा बच्चों की कम संख्या
पहले जुड़वा बच्चों की संख्या ज्यादा नहीं थी। लेकिन नई की तकनीक के बाद प्रायोजित तरीके से जुड़वा बच्चों का जन्म होने लगा है।
Image credits: our own
दो प्रकार के होते हैं जुड़वा बच्चे
जुड़वा बच्चे दो तरह के होते हैं एक जो दिखने में एक जैसे होते हैं और दूसरे वो जो एक कोख में साथ जन्म लेते हैं लेकिन बिल्कुल फर्क होते हैं।
Image credits: our own
ऐसे पैदा होते हैं जुड़वा बच्चे
विज्ञान के अनुसार प्रेगनेंसी के बाद अंडा दो हिस्सों में बढ़ जाता है इस कंडीशन में अलग-अलग बच्चे विकसित होते हैं और एक साथ पैदा होते हैं।
Image credits: our own
जुड़वा होते हुए भी दिखते हैं अलग
पुरुष के सीमेन से महिला के अलग-अलग अंडों में दो स्पर्म प्रवेश करते हैं तो भी जुड़वा बच्चे होते हैं लेकिन यह दिखने में एक जैसा नहीं लगते।
Image credits: our own
IVF के जरिए जुड़वा
आजकल सभी महिलाएं वर्किंग वुमन है ऐसे में IVF के जरिए एक बार में दो बच्चे पैदा करने का फैशन चल निकला है। प्रायोजित तरीके से जुड़वा बच्चे आईवीएफ से पैदा होते हैं।
Image credits: our own
कितना खर्च आता है IVF में
IVF में डेढ़ से दो लाख का खर्च आता है , इस तकनीक में ट्विंस ही नहीं ट्रिप्लेट यानि तीन बच्चे भी एक साथ जन्म ले सकते हैं।