Lifestyle
जुड़वा बच्चे हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। हर आदमी उन्हें अचरज भरी नजर से देखता है।
पहले जुड़वा बच्चों की संख्या ज्यादा नहीं थी। लेकिन नई की तकनीक के बाद प्रायोजित तरीके से जुड़वा बच्चों का जन्म होने लगा है।
जुड़वा बच्चे दो तरह के होते हैं एक जो दिखने में एक जैसे होते हैं और दूसरे वो जो एक कोख में साथ जन्म लेते हैं लेकिन बिल्कुल फर्क होते हैं।
विज्ञान के अनुसार प्रेगनेंसी के बाद अंडा दो हिस्सों में बढ़ जाता है इस कंडीशन में अलग-अलग बच्चे विकसित होते हैं और एक साथ पैदा होते हैं।
पुरुष के सीमेन से महिला के अलग-अलग अंडों में दो स्पर्म प्रवेश करते हैं तो भी जुड़वा बच्चे होते हैं लेकिन यह दिखने में एक जैसा नहीं लगते।
आजकल सभी महिलाएं वर्किंग वुमन है ऐसे में IVF के जरिए एक बार में दो बच्चे पैदा करने का फैशन चल निकला है। प्रायोजित तरीके से जुड़वा बच्चे आईवीएफ से पैदा होते हैं।
IVF में डेढ़ से दो लाख का खर्च आता है , इस तकनीक में ट्विंस ही नहीं ट्रिप्लेट यानि तीन बच्चे भी एक साथ जन्म ले सकते हैं।