पुरानी साड़ी भी लगेगी नई,कॉपी करें Fatima Sana Shaikh की Hacks
Image credits: insta
मैचिंग ब्लाउज
अगर आपके पास पुरानी सिंपल साड़ी है तो फातिमा सना शेख की तरह पुरानी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और मैचिंग बेल्ट संग डिफरेंट लुक दे सकती हैं।
Image credits: insta
कन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज
आपके पास कई पुरानी साड़ियां होंगी। एक्ट्रेस की तरह साड़ी के कंट्रास्ट कलर में ब्लाउज पहनें। हैवी इयररिंग्स और बन लुक में चार चांद लगाएंगे।
Image credits: insta
प्रिंटेड ब्लाउज
इन दिनों प्रिंटेड ब्लाउज ट्रेंड में है। आप सिप्ल साड़ी को मैचिंग प्रिंटेड स्लीवलेस और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। ये अटायर को हैवी लुक देते हैं।
Image credits: insta
स्टोनवर्क ब्लाउज
फातिना सना शेख ने व्हाइट सिफॉन ाड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी स्टोनवर्क ब्लाउज के साथ पेयर कया है। जो उन्हें ऐलिगेंट लुक दे रहा है। आप भी इस तरह का लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
ऑर्गंजा ब्लाउज
आपके पास गोल्डन ब्लाउज जरूर होना चाहिए। एक्ट्रेस ने प्लेन ऑर्गजा साड़ी को गोल्डन ब्लाउज संग पेयर किया है। आप चाहे तो रेड औ ब्लैक साड़ी भी पहन सकती हैं।
Image credits: insta
ब्रालेट ब्लाउज
ब्लैक प्रिंटेड साड़ी एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जो दिखने में स्टनिंग लग रहा है। आप बन और चोकर ज्वेलरी के साथ ये अटायर रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
शिमरी साड़ी
शिमरी साड़ी को एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पेयर किया है। आप चाहें तो गले में नेट भी लगवा सकती हैं। ये दिखने में मॉर्डन और ग्लैमरस लुक देती हैं।