Lifestyle

महंगे टमाटर ने किया स्वाद बेहाल तो यूज करें 7 चीजें,स्वाद मिलेगा कमाल

Image credits: Freepik

महंगाई के बीच टमाटर के बढ़े दाम

आलू प्याज के साथ टमाटर के बढ़ते दामों ने हर किसी को परेशान कर दिया है। मुंबई में टमाटर के दाम 110 रुपए तक पहुंच गए हैं,ऐसे में आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है। 

Image credits: Freepik

टमाटर की जगह चुनें ये चीजें

अगर किचन के लिए टमाटर महंगा पड़ रहा है तो आप बाजार में मिलने वाली टैमेटो प्यूरी चुन सकती हैं। ये एक तरह की करी होती है और आराम से बाजार-मॉल में मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest

चुकंदर का करें इस्तेमाल

खाने में आप टमाटर की जगह चुकंदर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सब्जी का रंग चटख करता हैं। वहीं आप इसमें नींबू या सिरका मिलाकर खाने के टेस्ट को भी बढ़ा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

इमली

टमाटर जैसा खट्टापन लाने के लिए आप इमली का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए एक कटौरी में गुनगने पानी में इमली मैश करके रख दें और थोड़ी देर बाद पानी निकालकर सब्जी में मिला दें। 

Image credits: Pinterest

कद्दू

टमाटर की प्यूरी के बिना सब्जी गाढ़ी नहीं है तो मिठास-गाढ़ापान लाने के लिए कद्दू कसकर डालें या फिर पीसकर पेस्ट बना सके हैं। अगर साथ में मिर्च मिला देंगी, तो टेस्ट और बढ़ जाएगा। 

Image credits: Pinterest

दही

वैसे तो ज्यादातर सब्जियों में दही का इस्तेमाल होता है। वहीं आप नॉनवेज के साथ नॉर्मल सब्जी के लिए दही में गाजर पीसकर डाल सकती है। जिससे आप डाल सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

आमचूर पाउडर

सब्जियों में खटास लाने के लिए आमचूर पाउडर डाल सकती हैं। बाजार में ये आराम से मिल जाएगा और ज्यादा महंगा भी नहीं होता। आप दाल से लेकर सब्जी में इसका प्रयोग कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

लाल शिमला मिर्च का पेस्ट

इसके अलावा आप तीखे के साथ कलर का फ्लेवर देना चाहते हैं तो लाल शिमलामिर्च को लाल मिर्च के साथ पीसकर स्टोर कर सकती हैं। ये टेस्ट के साथ कलर भी अच्छा देती है। 

Image credits: Pinterest

सासू मां कहेंगी ग्लैमर बहू, जब चुनेंगी अनुपमा की किंजल सी 8 साड़ियां

बीवियों के नाम पर 200 करोड़ की संपत्ति ! यहां से पैसा कमाते अरमान मलिक

क्‍लेश नहीं Bigg-Boss-3 गर्ल्स से लें स्टनिंग लुक वाले 8 Suit के Ideas

पतिदेव कहेंगे 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा', जब पहनेंगी 8 Bow Blouse Design