Lifestyle

सासू मां कहेंगी ग्लैमर बहू, जब चुनेंगी अनुपमा की किंजल सी 8 साड़ियां

Image credits: instagram/Nidhi-Shah

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

मानसून के मौसम में खुद को खिला-खिला महसूस कराने के लिए बड़े फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी चूज करें। आपको ऐसी साड़ियों में वैराइटी कलर्स मिल जाएंगे।

Image credits: instagram/Nidhi-Shah

हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी

बंदिनी साड़ी में गोल्डन के साथ ही सिल्वर जरी वर्क रॉयल फीलिंग दे रही है। साड़ी को ट्रेंडी बनाने के लिए निधि ने स्ट्रेपलेस ट्यूब ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram/Nidhi-Shah

ट्रांसपेरेंट साड़ी

टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ट्रांसपेरेंट एंब्रॉयडरी साड़ी का कलेक्शन वार्डरोब में जरूर रखें। आप चाहे तो प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेन मैचिंग ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/Nidhi-Shah

टिशू सिल्क जरी साड़ी

पाउडर ब्लू कलर की हल्की फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी किसी भी खास ओकेशन को और ज्यादा खास बना देगी। साड़ी में सिल्वर जरी पट्टियां लगी हुई हैं।

Image credits: instagram/Nidhi-Shah

प्लेन सिल्क साड़ी

जालीजार फुल एब्डॉबन ब्लाउज के साथ निधि ने प्लेन सिल्क ब्लू साड़ी पहनी है। साथ में डायमंड नेकलेस वियर किया है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप भी ऐसा साड़ी लुक चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram/Nidhi-Shah

साटन प्रिंटेड साड़ी

साटन फैब्रिक में आपको प्लेन से लगाकर वर्क वाले बॉर्डर की साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। फ्लोरल प्रिंट की साड़ी में एम्ब्रॉयडरी वाले बॉर्डर बहुत प्यारे लगते हैं।

Image credits: instagram/Nidhi-Shah

रेड कलर सिल्क साड़ी

सिल्क सिल्वर मोती से सजी साड़ी में कटआइट सीक्वेंस ब्लाउज निधि शाह को बेहद हॉट लुक दे रहा है। रिवीलिंग लुक पसंद है तो निधि शाह के इस लुक को रिक्रिएट करके देखें।

Image credits: instagram/Nidhi-Shah

बीवियों के नाम पर 200 करोड़ की संपत्ति ! यहां से पैसा कमाते अरमान मलिक

क्‍लेश नहीं Bigg-Boss-3 गर्ल्स से लें स्टनिंग लुक वाले 8 Suit के Ideas

पतिदेव कहेंगे 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा', जब पहनेंगी 8 Bow Blouse Design

सावन बन जाएगा सबसे यादगार, जब पहनेंगी हरी साड़ियों संग 8 तरह के ब्लाउज