सासू मां कहेंगी ग्लैमर बहू, जब चुनेंगी अनुपमा की किंजल सी 8 साड़ियां
Image credits: instagram/Nidhi-Shah
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
मानसून के मौसम में खुद को खिला-खिला महसूस कराने के लिए बड़े फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी चूज करें। आपको ऐसी साड़ियों में वैराइटी कलर्स मिल जाएंगे।
Image credits: instagram/Nidhi-Shah
हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी
बंदिनी साड़ी में गोल्डन के साथ ही सिल्वर जरी वर्क रॉयल फीलिंग दे रही है। साड़ी को ट्रेंडी बनाने के लिए निधि ने स्ट्रेपलेस ट्यूब ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram/Nidhi-Shah
ट्रांसपेरेंट साड़ी
टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ट्रांसपेरेंट एंब्रॉयडरी साड़ी का कलेक्शन वार्डरोब में जरूर रखें। आप चाहे तो प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेन मैचिंग ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/Nidhi-Shah
टिशू सिल्क जरी साड़ी
पाउडर ब्लू कलर की हल्की फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी किसी भी खास ओकेशन को और ज्यादा खास बना देगी। साड़ी में सिल्वर जरी पट्टियां लगी हुई हैं।
Image credits: instagram/Nidhi-Shah
प्लेन सिल्क साड़ी
जालीजार फुल एब्डॉबन ब्लाउज के साथ निधि ने प्लेन सिल्क ब्लू साड़ी पहनी है। साथ में डायमंड नेकलेस वियर किया है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप भी ऐसा साड़ी लुक चुन सकती हैं।
Image credits: instagram/Nidhi-Shah
साटन प्रिंटेड साड़ी
साटन फैब्रिक में आपको प्लेन से लगाकर वर्क वाले बॉर्डर की साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। फ्लोरल प्रिंट की साड़ी में एम्ब्रॉयडरी वाले बॉर्डर बहुत प्यारे लगते हैं।
Image credits: instagram/Nidhi-Shah
रेड कलर सिल्क साड़ी
सिल्क सिल्वर मोती से सजी साड़ी में कटआइट सीक्वेंस ब्लाउज निधि शाह को बेहद हॉट लुक दे रहा है। रिवीलिंग लुक पसंद है तो निधि शाह के इस लुक को रिक्रिएट करके देखें।