Lifestyle
गुनगुने पानी में एक चम्मच देसी घी मिलाकर पीने से सेहत को कई लाभ। पेट से लेकर त्वचा तक, शरीर को मिलते हैं कई पोषक तत्व।
घी में मीडियम चेन फैटी एसिड होता है, जो आसानी से पच जाता है। पेट फूलना, ब्लोटिंग जैसी समस्याएं दूर करने में मददगार। आंतों की हेल्थ बेहतर रहती है।
गुनगुने पानी के साथ घी लेने से पेट को प्राकृतिक ल्यूब्रिकेंट मिलता है। ब्लोटिंग, अपच, ऐंठन और पेट दर्द से राहत। मेटाबॉलिज़्म भी रहता है एक्टिव।
गुनगुने पानी के साथ देसी घी कैलोरी बर्न करने में सहायक। वेट मैनेजमेंट के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय। शरीर को ऊर्जा मिलने के साथ फ़ैट भी कंट्रोल में।
ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर देसी घी जोड़ों को पोषण देकर दर्द और जकड़न से राहत देता है। दिनभर शरीर को रखता है चुस्त-दुरुस्त।
देसी घी के विटामिन व हेल्दी फैट त्वचा को अंदर से मॉयस्चराइज़ करते हैं। गुनगुने पानी के साथ रोज़ पीने से स्किन बनती है मुलायम व चमकदार। सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा