Lifestyle
सचिन तेंदुलकर की बिटिया सारा तेंदुलकर की स्किन शहद सी मुलायम और दूध सी सफ़ेद है। अपनी स्किन की सुंदरता और ग्लो के लिए सारा प्रॉपर रूटीन फॉलो करती हैं।
सारा स्किन केयर के लिए सीएटीएम रूटीन फॉलो करती हैं जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग शामिल है।
सोने से पहले सारा चेहरे की क्लींजिंग करती हैं, चेहरे को मुलायम रखने के लिए टोनर लगाती हैं और फिर मॉइस्चराइजर लगाती हैं।
स्किन के अनुसार सारा चेहरे पर सिरम लगाती हैं। इससे चेहरे की नमी बरक़रार रहती है।
सारा स्किन के लिए डाइट का भी खास ख़याल रखती हैं। इसके लिए वो तले भुने खाने से दूर रहती हैं और हरी सब्ज़ियों और फलों का सेवन करती हैं।
सारा बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीती हैं और अपने हैण्ड बैग में SPF ज़रूर रखती हैं।
बुढ़ापे में बरकरार रहेगी जवानी, मलाइका अरोड़ा का Diet Plan है ऐसी दवा
8 मिनट के 35Cr कमाने वाले 'सिंघम' हैं अरबपति, इतने घरों के हैं मालिक
दिखेंगी किलर! हॉटनेस का तड़का लगा देंगे शोभिता के 7 लेटेस्ट ब्लाउज
दूध से है एलर्जी तो ट्राई करें 6 नॉन डेयरी मिल्क, मिलेगी दुगनी ताकत