Lifestyle

सहेली की शादी में लूट लें लाइमलाइट,पहनें Rhea Chakraborty की साड़ी

Image credits: instagram

लेयर्ड साड़ी

सिल्वर लेयर्ड साड़ी में रिया कमाल रही हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। उन्होंने लॉन्ग इयररिंग्स और कर्ल हेयर्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram

नेट साड़ी

आप ऑफ व्हाइट कलर प्रिंटेड साड़ी को स्ट्रिप ब्लाउज के साथ पेयर करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर ज्वेलरी और न्यूड मेकअप चुना है। आप ग्लॉसी मेकअप संग इस साड़ी को पेयर करें।

Image credits: instagram

थाई स्लिट साड़ी

इन दिनों थाई स्लिट साड़ी का भी क्रेज है। अगर रिवीलिंग क्लोथ पहनना पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग साड़ी पेयर की है। 

Image credits: instagram

शिमरी साड़ी

शादी-फंक्शन में शिमरी साड़ी सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होती है। अगर आप डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो ये साड़ी परफेक्ट है। आप ग्लॉसी मेकअप और इयररिंग्स संग इसे टीमअप करें।

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद होती है। ये स्टनिंग लुक देने के साथ स्टाइलिश बनाती है। आप भी रिया की तरह प्रिंटेड ऑर्गेजा साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

प्लेन साड़ी

रिया ने प्लेन साड़ी को कन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। अगर कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती है ये अटायर बेस्ट है। हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज,इयररिंग्स और कर्ल संग इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram

प्रिंटेड टिशू साड़ी

टिशू साड़ी ग्लैम लुक देने के लिए परफेक्ट है। अगर आप सेलेब्स फैशन पसंद करती हैं तो एक बार रिया चक्रवती की तरह ये साड़ी स्टाइल करें। हैवी इयररिंग्स लुक्स में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: instagram

कभी इस महल में रहा करते थे 1 लाख लोग,अब जानें भी डरते हैं पर्यटक!

पैसा खुद चलकर आएगा घर, New Year 2024 पर गार्डन में लगाएं 7 Plants

बनारसी सूट में बिखेरें हुस्न का जलवा, कैरी करें ये स्टाइल

शॉर्ट हाइट में भी लगेंगी लंबी, कॉपी करें Athiya Shetty के लुक