Lifestyle

कराची में बंगला,अरबों का मालिक ऐसी जिंदगी जीता है दाऊद इब्राहिम

Image credits: facebook

घर के अंदर दाऊद को दिया गया जहर

दाऊद इब्राहिम को उसके घर में जहर देने की चर्चा है। अस्पष्ट सूत्रों की माने तो उसकी हालत गंभीर है माही कई सूत्र उसकी मौत का भी दावा कर रहे हैं।

Image credits: facebook

कराची के नूरबाद कॉलोनी में दाऊद का ठिकाना

रिपोर्ट्स की माने तो दाऊद का आलीशान बंगला कराची के पहाड़ी इलाके में स्थित है यह समुद्र तट के पास है। इस बंगले में 24 घंटे ISI का कड़ा पहरा रहता है।

Image credits: facebook

अवैध धंधों से खड़ा किया अरबों का साम्राज्य

दाऊद इब्राहिम भारत नहीं बल्कि तमाम देशों के लिए सर दर्द बना हुआ है। दौड़ने 1980 और 90 के दशक की शुरुआत में वेश्यावृत्ति ड्रग्स के धंधे से अरबो रुपए का साम्राज्य खड़ा कर दिया।
 

Image credits: facebook

दुनिया के टॉप 3 आमिर डॉन में शुमार दाऊद इब्राहिम

मीडिया रिपोर्ट्स बताती है, दाऊद के पास 43 हजार 560 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। इतना ही नहीं वे दुनिया के टॉप 3 अमीर डॉन की लिस्ट में शुमार है।

Image credits: facebook

मुंबई के काले धंधे का बादशाह था दाऊद इब्राहिम

एक वक्त ऐसा भी था जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अभी शराब से लेकर सोने की स्मगलिंग तक मुंबई के सभी अवैध व्यापार का बादशाह था।
 

Image credits: facebook

1993 बम धमाका के बाद भारत से फरार दाऊद

1993 के बम धमाका में आरोपी दाऊद फरार हो गया इसके बाद वह दुबई और पाकिस्तान से अपने धंधों को ऑपरेट करता रहा। पाकिस्तान और खाली देश में दाऊद की कई संपत्तियां है।

Image credits: facebook

पाकिस्तान में 3 घरों का मालिक दाऊद इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम को ISI ने पनाह दे रखी है। पाकिस्तान में वह तीन आलीशान घरों का मालिक है, इसके साथ ही 2003 में अमेरिका ने दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी घोषित किया था।

Image credits: facebook
Find Next One