Lifestyle
पिछले 20 सालों में काजोल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। अब वो कम फ़िल्में करती हैं लेकिन उनकी कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ता।
काजोल बॉलीवुड के उन चुनिंदा चेहरों में शामिल हैं, जिन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। उन्हें यह सम्मान 2011 में मिला था.
काजोल एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने बिजनेस से कमाई करती हैं।इवह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 3 करोड़ रुपये और स्टेज शो के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
काजोल के पास अपना मेकअप ब्रांड Kay है, जिससे वह हर साल 1-2 करोड़ रुपये कमाती हैं।
काजोल के पति अजय देवगन उन भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके पास अपना पर्सनल जेट है। उन्होंने साल 2010 में 6 सीटर का प्राइवेट जेट खरीदा था।
काजोल और अजय देवगन का मुंबई में करोड़ों का एक आलीशान बंगला है।उनका लदंन में एक शानदार घर है। रिपोर्ट के मुताबिक, र इस घर की कीमत लगभग 54 करोड़ रूपए है।
काजोल और अजय देवगन ने 2019 में ‘Rolls Royce Cullinan’ खरीदी थी इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपए है। कपल के पास ‘ऑडी Q7' से लेकर ‘BMW X7 SUV’ समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
काजोल की सालाना कमाई करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। अभी के हिसाब से उनकी कुल अनुमानित नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है।