प्राइवेट जेट, लंदन में आलीशान बंगला, इतनी आलीशान है काजोल की लाइफ
lifestyle Dec 18 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
90 के दशक की सबसे बड़ी एक्ट्रेस थीं काजोल
पिछले 20 सालों में काजोल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। अब वो कम फ़िल्में करती हैं लेकिन उनकी कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ता।
Image credits: our own
Hindi
पद्मश्री से सम्मानित हैं काजोल
काजोल बॉलीवुड के उन चुनिंदा चेहरों में शामिल हैं, जिन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। उन्हें यह सम्मान 2011 में मिला था.
Image credits: our own
Hindi
ब्रांड एंडोर्स्मेंट
काजोल एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने बिजनेस से कमाई करती हैं।इवह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 3 करोड़ रुपये और स्टेज शो के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
Image credits: our own
Hindi
मेकअप ब्रांड से कमाई
काजोल के पास अपना मेकअप ब्रांड Kay है, जिससे वह हर साल 1-2 करोड़ रुपये कमाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पति का प्राइवेट जेट
काजोल के पति अजय देवगन उन भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके पास अपना पर्सनल जेट है। उन्होंने साल 2010 में 6 सीटर का प्राइवेट जेट खरीदा था।
Image credits: our own
Hindi
लदंन में घर
काजोल और अजय देवगन का मुंबई में करोड़ों का एक आलीशान बंगला है।उनका लदंन में एक शानदार घर है। रिपोर्ट के मुताबिक, र इस घर की कीमत लगभग 54 करोड़ रूपए है।
Image credits: our own
Hindi
कार कलेक्शन
काजोल और अजय देवगन ने 2019 में ‘Rolls Royce Cullinan’ खरीदी थी इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपए है। कपल के पास ‘ऑडी Q7' से लेकर ‘BMW X7 SUV’ समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
Image credits: our own
Hindi
नेट वर्थ करोड़ों में
काजोल की सालाना कमाई करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। अभी के हिसाब से उनकी कुल अनुमानित नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है।