Lifestyle

प्राइवेट जेट, लंदन में आलीशान बंगला, इतनी आलीशान है काजोल की लाइफ

Image credits: our own

90 के दशक की सबसे बड़ी एक्ट्रेस थीं काजोल

पिछले 20 सालों में काजोल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। अब वो कम फ़िल्में करती हैं लेकिन उनकी कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ता।  

Image credits: our own

पद्मश्री से सम्मानित हैं काजोल

काजोल बॉलीवुड के उन चुनिंदा चेहरों में शामिल हैं, जिन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।  उन्हें यह सम्मान 2011 में मिला था.

Image credits: our own

ब्रांड एंडोर्स्मेंट

काजोल एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने बिजनेस से कमाई करती हैं।इवह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 3 करोड़ रुपये और स्टेज शो के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 

Image credits: our own

मेकअप ब्रांड से कमाई

काजोल के पास अपना मेकअप ब्रांड Kay है, जिससे वह हर साल 1-2 करोड़ रुपये कमाती हैं। 

Image credits: our own

पति का प्राइवेट जेट

काजोल के पति अजय देवगन उन भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके पास अपना पर्सनल जेट है। उन्होंने साल 2010 में 6 सीटर का प्राइवेट जेट खरीदा था। 

Image credits: our own

लदंन में घर

काजोल और अजय देवगन का मुंबई में करोड़ों का एक आलीशान बंगला है।उनका लदंन में एक शानदार घर है। रिपोर्ट के मुताबिक, र इस घर की कीमत लगभग 54 करोड़ रूपए है।

Image credits: our own

कार कलेक्शन

काजोल और अजय देवगन ने  2019 में ‘Rolls Royce Cullinan’  खरीदी थी इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपए है। कपल के पास ‘ऑडी Q7' से लेकर ‘BMW X7 SUV’ समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं। 

Image credits: our own

नेट वर्थ करोड़ों में

काजोल की सालाना कमाई करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। अभी के हिसाब से उनकी कुल अनुमानित नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है। 

 

Image credits: our own

सहेली की शादी में लूट लें लाइमलाइट,पहनें Rhea Chakraborty की साड़ी

कभी इस महल में रहा करते थे 1 लाख लोग,अब जानें भी डरते हैं पर्यटक!

पैसा खुद चलकर आएगा घर, New Year 2024 पर गार्डन में लगाएं 7 Plants

बनारसी सूट में बिखेरें हुस्न का जलवा, कैरी करें ये स्टाइल