Hindi

पति कहेंगे 'क्या खूब लगती हो ' जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण की साड़ी

Hindi

मस्टर्ड सिल्क साड़ी

मस्टर्ड कलर की सिल्क साड़ी के साथ दीपिका ने कंट्रास्ट ब्लाउज लगाया है मैचिंग हैवी चोकर पहना है। इस  में वह काफी एलिगेंट लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

बीज  एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी

बीज  एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी को आप मैचिंग ब्लाउज के साथ भी पेयर कर सकती हैं और मरूंन  ब्लाउज़ के साथ भी कर सकती हैं। मोतियों की माला और कुंदन ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर है।  राउंड नेक फुल क्लोजर ब्लाउज है। ड्रॉप डाउन इयररिंग में दीपिका कहर ढा रही है।

Image credits: our own
Hindi

सी ग्रीन साड़ी

सी ग्रीन सिल्क साड़ी के साथ ब्लैक कंट्रास्ट ब्लाउज है।  गले में मैचिंग चोकर है।  रिसेप्शन पार्टी में आप इस लुक को रिक्रिएट करेंगी तो लोग कहेंगे वॉव। 

Image credits: our own
Hindi

क्रीम साड़ी

क्रीम कलर की साड़ी के साथ मजेंटा ब्लाउज बहुत ही रॉयल लुक दे  रहा है। ग्रीन हेवी झाले के सातह दीपिका ने लुक को कम्प्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी के साथ दीपिका ने फेक कॉलर ब्लाउज़ पहना है। कानो में स्टड्स है।  इस लुक में आपको गले में ज्वेलर की ज़रूरत नही  पड़ेगी। 

Image credits: our own
Hindi

पीली सिल्क साड़ी

दीपिका ने पीली सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी कैरी किया है।  खुले बालों में वो अप्सरा लग रही है।  इस लुक में आप भी किसी परी से कम नहीं लगेगी।  

Image credits: our own
Hindi

मॉव कॉटन साड़ी

इस साड़ी में आप स्मार्ट और कम्फर्टेबल दोनों लगेंगी।  दीपिका ने हेवी चोकर पहना है आप ऑक्सीडाइज़ ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

दूल्हे की बहन लगेगी Diva! हल्दी-संगीत में चुनें हीरोइन जैसे 8 लहंगे

भाई की शादी में उड़ेगा गर्दा! जब स्टाइल करेंगी Akshara Singh के आउटफिट

किराए के लहंगे में शादी लल्लनटॉप- लखनऊ में मिलेगा सस्ता ....

गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप,पत्नी ने कहा 2 बार बेहोश हुई लेकिन...