Lifestyle

जवान पठान सब होंगे दीवाने,जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण का 7 ब्लाउज डिज़ाइन

Image credits: our own

ट्यूब ब्लाउज

अगर आप साड़ी में बोल्ड लुक चाहती हैं तो दीपिका की तरह ट्यूब ब्लाउज डिज़ाइन करा सकती हैं। मार्किट में कम रेट में रेडी मेड ट्यूब डिज़ाइन भी मिलते हैं जो आप खरीद सकती हैं।

Image credits: our own

वी नेक डीप ब्लाउज डिज़ाइन

इस ब्लाउज में ब्रा की ज़रूरत नहीं होती , बस फिटिंग परफेक्ट होनी चाहिए। मैचिंग ज्वेलरी आपके ऑउटफिट के लुक को इन्हैंस करेगी।

Image credits: our own

फेक कॉलर ब्लाउज

मार्किट में फेक कॉलर उपलब्ध है जो आप कलर, डिज़ाइन के हिसाब से खरीद सकती हैं। ब्लाउज पर फेक कॉलर आपको महफ़िल में यूनीक लुक देगा।

Image credits: our own

बटरफ्लाई बैकलेस

बैकलेस ब्लाउज में बटरफ्लाई शेप बहुत सुंदर लगता है। ये डिज़ाइन टेलर आसानी से सी भी देता है, सुंदरता बढ़ाने के लिए आप ब्लाउज के नीचे के हिस्से पर टैसल भी लगवा सकती हैं।

Image credits: our own

हॉल्टर  नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक पर्सनालिटी में स्मार्टनेस क्रिएट करता है।  वाइट साड़ी के साथ ये ब्लाउज डिज़ाइन बहुत सुंदर लगता है। 

Image credits: our own

एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज

अगर आप सिल्क या बनारसी साड़ी पहन रही हैं तो दीपिका का ये फुल एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज डिज़ाइन कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ बालों का जुड़ा बहुत सुंदर लगेगा। 

Image credits: our own

सोने से खरी दिखेंगी आप, स्टाइल करें 8 Golden Saree

Iran Veg Dish: चटखारे लेकर खाएंगे, अगर बना ली ईरानी वेजीटेरियन डिश

स्वर्ग से कम नहीं ईरान की ये जगहें, एक बार जरूर उठाएं मजा

दो बच्चों की मां भी लगेगी प्यारी, जब पहनेंगी यामी गौतम सी 7 साड़ी