Lifestyle

Iran Veg Dish: चटखारे लेकर खाएंगे, अगर बना ली ईरानी वेजीटेरियन डिश

Image credits: social media

काश्के बदेमजान (Kashke bademjan)

एग प्लांट से बनने वाली ईरानी डिश में काश्के बदेमजान बेहद स्वादिष्ट होती है। इस डिश को बनाने के लिए ग्रिल्ड बैंगन का इस्तेमाल किया जाता है। ये Persian dish जल्दी बन जाती है। 

Image credits: social media

सामग्री

खट्टी क्रीम या खट्ठा दही , सूखी पुदीने की पत्तियां, अखरोट, भुना हुआ प्याज, एगप्लांट, दही या बटरमिल्क, नमक, ऑलिव ऑयल। 

Image credits: social media

काश्के बदेमजान बनाने की प्रोसेस

एक पैन में प्याज को भूनने के बाद लहसुन, भुना बैंगन और सभी सामग्री को मिला दें। बाद में क्रीम या दही मिलाएं। अखरोट को ऊपर से सजाएंएपेटाइज़र, डिप या फिर मेन कोर्स में सर्व करें। 

Image credits: social media

दाल अदास (Dal adas)

ईरान की ट्रेडीशनल डिश दाल अदास लाल मसूर की दाल से तैयार की जाती है। इसके साथ आप फारसी चावल या रोटी खा सकते हैं। 

Image credits: social media

सामग्री

भूने हुए प्याज और लहसुन, कटे हुए आलू, टमाटर की प्यूरी और हल्दी, जीरा, दालचीनी, मिर्च पाउडर और नमक, सब्जी का स्टॉक, ताजा नीबू का रस, हरा धनिया।
 

Image credits: social media

दाल अदास बनाने की विधि

लाल दाल को धो लें। दालचीनी, प्याज, लहसुन को पकाने के बाद टमैटो प्यूरी, नमक डालें। अब लाल दाल को सब्जी के स्टॉक के साथ पका लें। नींबू रस और धनिया से सजाएं।

Image credits: social media

स्वर्ग से कम नहीं ईरान की ये जगहें, एक बार जरूर उठाएं मजा

दो बच्चों की मां भी लगेगी प्यारी, जब पहनेंगी यामी गौतम सी 7 साड़ी

127 करोड़ की एयरलाइन,1300 करोड़ नेट वर्थ -राजा से कम नहीं हैं राम चरण

वोटिंग करने आए सेलेब्स में जाह्नवी कपूर का अनारकली सूट लूट लेगा दिल!