दो बच्चों की मां भी लगेगी प्यारी , जब पहनेंगी यामी गौतम सी 7 साड़ी
Image credits: our own
रफल साड़ी
स्ट्राइप्ड रफल साड़ी के साथ यामी ने ट्यूब ब्लाउज पेअर किया है। शार्ट हेयर उनकी स्मार्टनेस में इज़ाफ़ा कर रहे है। ड्राप डैंगल इयररिंग और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: our own
व्हाइट कॉटन साड़ी
कॉटन साड़ी के साथ यामी ने बनयान स्टाइल ब्लाउज पेयर किया जिसमे उनका लुक कूल लग रहा है। बालों का बन और मिनिमल मेक से यामी ने टीम अप किया है जिसम वो स्मार्ट नज़र आ रही हैं ।
Image credits: our own
ऑर्गेंजा साड़ी
ग्रे ऑर्गेंजा साड़ी के साथ यामी ने एम्ब्रॉइडर्ड ब्लैक ब्लाउज पेअर किया है। शार्ट हेयर्स और मिनिमल मेकअप से यामी ने लुक कम्प्लीट किया है जिसमें वो बहुत डिसेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
व्हाइट चिकन कारी साड़ी
व्हाइट चिकन कारी साड़ी के साथ यामी ने मैचिंग ईयर रिंग पहना है। बालों का बन और मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है। आप चाहे तो मोतियों की ज्वेलरी भी पेअर कर सकती हैं।
Image credits: our own
पर्पल फ्लोरल साड़ी
गर्मियों में आप अगर कूल और एलिगेंट नज़र आना चाहती हैं तो यामी की इस फ्लोरल साड़ी लुक को चुरा लें। इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड इयर रिंग बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
ग्रीन सिल्क साड़ी
शादी ब्याह में एकदम पारम्परिक नज़र आना चाहती हैं तो यामी की ये ग्रीन साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ बालों में गजरा और ट्रेडिशनल ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगेगी।