Hindi

सोने से खरी दिखेंगी आप, स्टाइल करें 8 Golden Saree

Hindi

सीक्वेन वर्क गोल्डन साड़ी

कियारा आडवाणी की सीक्वेन वर्क गोल्डन साड़ी कम पैसों में शानदार लुक देगी। आप भी ब्रालेट या फिर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ी न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर सीक्वेन वर्क साड़ी

सुहाना खान ने रिवीलिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ मिरर सीक्वेन वर्क ब्लाउज कैरी किया है। आप भी 2 हजार के अंदर ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। साथ में मिनिमल जूलरी अच्छी लगेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क साड़ी

अगर सिल्क साड़ी पसंद है तो रेखा की तरह गोल्डन सिल्क साड़ी चुनें। इसे आप पार्टी से लेकर पूजा-पाठ में भी वियर कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग जूलरी खिलेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी

अनमैरिड गर्ल्स कृति सेनन की सीक्वेन वर्क गोल्डन साड़ी चुन सकती हैं। साथ में ग्लोइंग मेकअप और ब्रालेट ब्लाउज चुनें। यु लक पार्टी में सबसे अलग होगा जहां लोग आपको देखते रह जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

नेटेड गोल्डन साड़ी

अथिया शेट्टी की शीयर वर्क पर नेटेड गोल्डन साड़ी भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है। 3-4 हजार में आप ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। साथ में राउंड नेक ब्लाउज खूबसूरती बढ़ाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन लहंगा साड़ी

करीना कपूर की गोल्डन लहंगा साड़ी भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने हैवी गोल्डन ब्लाउज को नो जूलरी के साथ स्टाइल किया है। आप भी इस लुक से इंस्प्रिशेन ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कांचीपुरम साड़ी

प्योर एथनिक लुक चाहिए तो रानी मुखर्जी जैसी गोल्डन कांचीपुरम साड़ी पहन सकती हैं। 5 हजार में अच्छी साड़ी मिल जाएगी। आप इसे ग्रीन जूलरी के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

शीयर वर्क गोल्डन साड़ी

कृति सेनन की शीयर गोल्डन साड़ी ब्राइडमेड्स के लिए परफेक्ट है। आप भी नो जूलरी और हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ इसे टीमअप करें। ग्लोइंग मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: pinterest

Iran Veg Dish: चटखारे लेकर खाएंगे, अगर बना ली ईरानी वेजीटेरियन डिश

स्वर्ग से कम नहीं ईरान की ये जगहें, एक बार जरूर उठाएं मजा

दो बच्चों की मां भी लगेगी प्यारी, जब पहनेंगी यामी गौतम सी 7 साड़ी

127 करोड़ की एयरलाइन,1300 करोड़ नेट वर्थ -राजा से कम नहीं हैं राम चरण