Preganancy प्लान कर रहीं हैं, Deepika के डाइट चार्ट को फॉलो करें
lifestyle May 01 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
35 के बाद प्रेग्नेंट है तो डाइट का खास खयाल रखें
दीपिका पादुकोण इन दोनों प्रेग्नेंट है। दीपिका की उम्र 38 साल है अगर आप भी 35 साल के बाद प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं तो दीपिका पादुकोण के डाइट प्लान को फॉलो कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
मॉर्निंग डाइट
गर्भवती महिला को सुबह में ओट्स या पोहा अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करना चाहिए क्योंकि यह हेल्दी ब्रेकफास्ट माना जाता है।
Image credits: our own
Hindi
लंच डाइट
लंच में अनाज सब्जियां और फ्रूट्स बेस्ट होता है इसलिए दो रोटी सब्जी सलाद और दही का रायता लंच में जरूर शामिल करें।
Image credits: our own
Hindi
इवनिंग स्नैक्स
शाम में रोस्टेड मखाना नट्स और सीड्स खा सकते हैं क्योंकि इसमें कैल्शियम होता है। प्रेग्नेंसी में कैल्शियम ज़्यादा लॉस होता है इसलिए कैल्शियम वाले फूड प्रेगनेंसी में ज़रूरी होते हैं।
Image credits: our own
Hindi
डिनर डाइट
वैसे तो प्रेगनेंसी में भूख बहुत लगती है लेकिन बैलेंस डाइट महिला और बच्चे दोनों के लिए बेहतर होती है ऐसे में डिनर में थोड़ा लाइट खाना खाना चाहिए जिसमें सलाद और फल हो सकता है।
Image credits: our own
Hindi
नट्स और सीड्स
प्रेगनेंसी के दौरान फोलिक एसिड आयरन हेल्दी फैट्स नट्स और सीड्स जरूर लेना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों के ब्रेन के ग्रंथ में फायदा मिलता है।
Image credits: our own
Hindi
मॉर्निंग में लिक्विड से करें परहेज
एक्सपर्ट्स कहते हैं की प्रेगनेंट वूमेन को सुबह-सुबह लिक्विड डाइट से बचना चाहिए क्योंकि इससे उल्टीहो सकती है नाश्ते के बाद दूध कोकोनट वाटर या कोई भी फ्रूट जूस पी सकते हैं।