Lifestyle

Preganancy प्लान कर रहीं हैं, Deepika के डाइट चार्ट को फॉलो करें

Image credits: our own

35 के बाद प्रेग्नेंट है तो डाइट का खास खयाल रखें

दीपिका पादुकोण इन दोनों प्रेग्नेंट है। दीपिका की उम्र 38 साल है अगर आप भी 35 साल के बाद प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं तो दीपिका पादुकोण के डाइट प्लान को फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: our own

मॉर्निंग डाइट

गर्भवती महिला को सुबह में ओट्स या पोहा अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करना चाहिए क्योंकि यह हेल्दी ब्रेकफास्ट माना जाता है। 

Image credits: our own

लंच डाइट

लंच में अनाज सब्जियां और फ्रूट्स बेस्ट होता है इसलिए दो रोटी सब्जी सलाद और दही का रायता लंच में जरूर शामिल करें। 

Image credits: our own

इवनिंग स्नैक्स

शाम में रोस्टेड मखाना नट्स और सीड्स खा सकते हैं क्योंकि इसमें कैल्शियम होता है। प्रेग्नेंसी में कैल्शियम ज़्यादा लॉस होता है इसलिए कैल्शियम वाले फूड प्रेगनेंसी में ज़रूरी होते हैं।

Image credits: our own

डिनर डाइट

वैसे तो प्रेगनेंसी में भूख बहुत लगती है लेकिन बैलेंस डाइट महिला और बच्चे दोनों के लिए बेहतर होती है ऐसे में डिनर में थोड़ा लाइट खाना खाना चाहिए जिसमें सलाद और फल हो सकता है।

Image credits: our own

नट्स और सीड्स

प्रेगनेंसी के दौरान फोलिक एसिड आयरन हेल्दी फैट्स नट्स और सीड्स जरूर लेना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों के ब्रेन के ग्रंथ में फायदा मिलता है।

Image credits: our own

मॉर्निंग में लिक्विड से करें परहेज

एक्सपर्ट्स कहते हैं की प्रेगनेंट वूमेन को सुबह-सुबह लिक्विड डाइट से बचना चाहिए क्योंकि इससे उल्टीहो सकती है नाश्ते के बाद दूध कोकोनट वाटर या कोई भी फ्रूट जूस पी सकते हैं।

Image credits: our own

क्रिकेटर की बीवी Dhanashree verma के हॉट लुक्स, समर आउटफिट्स हैं बेस्ट

टेलर से बनवाएं Monalisa के Padded Blouse, बिना ब्रा के पहन सकती हैं

रणबीर कपूर की बहन की फिटनेस के सामने फेल हैं Shilpa ,Malaika

शादी हो या कोई फंक्शन, Parineeti Chopra के latest Blouse जमा देंगे रंग