Hindi

100 करोड़ की कम्पनी,500 करोड़ नेटवर्थ,Queen Life जीती हैं Deepika

Hindi

B Town की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक है । रिपोर्ट के अनुसार दीपिका की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपए से अधिक है। उनके पति रणवीर सिंह  की नेटवर्थ 225 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

एक फिल्म का 40 करोड़ रुपए लेती हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण का शुमार बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड़ ऐक्ट्रेस में होता है। और वह एक फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रांड एंडोर्समेंट से करती हैं करोड़ों में कमाई

दीपिका लुई विटन,लेवाइस, हेड एंड शोल्डर, पेप्सी, मान्यवर, बिंगो जैसे ब्रांड को एंडोर्स करती हैं और इससे करोड़ों कमाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

119 करोड़ का घर

दीपिका और रणवीर ने शाहरुख खान के घर मन्नत के पास बांद्रा में एक सी फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपए है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कई घर है दीपिका के

दीपिका और रणवीर के पास कई जॉइंट  प्रॉपर्टीज है। अलीबाग, वर्ली, प्रभादेवी में उनके आलीशान और महंगे घर हैं जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Image credits: Instagram
Hindi

खुद का स्किन केयर प्रोडक्ट

दीपिका ने साल 2023 में 82°E नाम से स्किन केयर प्रोडक्ट की शुरूआत किया था जिसकी वैल्यूएशन 100 करोड़ है।   इसके पहले भी वह 2013 में क्लॉथिंग ब्रांड ऑल अबाउट यू शुरू किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण का कार कलेक्शन

दीपिका के गैराज में लैंबॉर्गिनी, मर्सिडीज मेबैक, एस्टन मार्टिन रैपिड ऑडी Q5 मर्सिडीज बेंज समेत दर्जनों  लग्जरी कारें हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका के पास है अपना प्रोडक्शन हाउस

दीपिका का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसके बैनर चले छपाक फिल्म का निर्माण हुआ था।

Image credits: Instagram

बढ़ती उम्र भूल जाएगी चाल,जब अपनाएंगी एक्ट्रेस Zeenat Aman का Diet Plan

एक बार देख लीजिए,दीवाना बना देंगे Sharmin Segal के 7 Blouse Design

ननद-भाभियां रोककर पूछेंगी दाम, कैरी करें Sonakshi Sinha जैसी जूलरी

ठंडे सावन में Hotness का तड़का लगा देंगी,Celebs की ये 9 Green Saree