ननद-भाभियां रोककर पूछेंगी दाम, कैरी करें Sonakshi Sinha जैसी जूलरी
Hindi

ननद-भाभियां रोककर पूछेंगी दाम, कैरी करें Sonakshi Sinha जैसी जूलरी

गोल्डन सिल्वर-चांद बालियां
Hindi

गोल्डन सिल्वर-चांद बालियां

सोनाक्षा सिन्हा गोल्डन सिल्वर चांदबालियों में प्यारी लग रही हैं। आप भी ये डिजाइन ईद के चुन सकती हैं। साथ मैचिंग बैंगल्स प्यार लगेंगे। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी जूलरी आराम से मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
स्टोन वर्क हुकप्स
Hindi

स्टोन वर्क हुकप्स

व्हाइट आइवरी साड़ी के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने स्टोन वर्क हुकप्स कैरी किए हैं। आप भी हैवी सूट के साथ ऐसे इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। ये दिखने में काफी यूनिक व स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: Pinterest
मल्टीकलर चोकर नेकलेस
Hindi

मल्टीकलर चोकर नेकलेस

वॉर्डरोब में मल्टीकलर चोकर नेकलेस जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ टीमअप करें। बाजार में इस पैर्टन के चोकर 500 के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रॉयल इयररिंग्स

अगर हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद हैं तो आप सोनाक्षी सिन्हा जैसी रॉयल इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। ये हैवी-सिंपल दोनों आउटफिट को कमाल का लुक देंगे। 

Image credits: insta
Hindi

रानी हार

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ एथनिक का तड़का लगाते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने रानी हार कैरी किया है। जहां एमराल्ड चोकर नेकलेस और हैवी पैंडेंट है। आप भी ये जूलरी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन स्टोन नेकलेस

रेड सूट के साथ सोनाक्षी सिन्हा का ग्रीन स्टोन नेकलेस प्यारा लग रहा है। आप भी ऐसा नेकलेस जरुर खरीदें। ज्यादातर सेलेब्स ऐसी जूलरी पहनना पसंद करते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर हार

लीफ-फ्लावर डिजाइन में सोनाक्षी सिन्हा का सिल्वर हार भी अच्छा ऑप्शन है। जिसे आप कैरी कर सकती हैं। बाजार में इस नेकलेस का ड्यूप या फिर मिलता-जुलता सेट मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

महारानी हार

अगर आप ब्राइड टू बी हैं तो सोनाक्षी सिन्हा जैसा महरानी हार चुनें। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और खिलेंगे।. गोल्ड डिजाइन में ऐसा हार आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest

ठंडे सावन में Hotness का तड़का लगा देंगी,Celebs की ये 9 Green Saree

छुप जाएगी पेट की चर्बी, Eid पर वियर करेंगी Huma Qureshi के 8 सलवार सूट

पतली कमर पर खूब खिलेंगे Palak Tiwari के 9 ब्लाउज डिजाइन

शौहर चूम लेंगे हाथों को,जब ईद-उल-अधा में चढ़ेगा डिज़ाइनर मेहंदी का रंग