ठंडे सावन में Hotness का तड़का लगा देंगी,Celebs की ये 9 Green Saree
lifestyle Jun 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मिरर ऑर्गेंजा साड़ी
सावन में हल्के फैब्रिक की साड़ी आप डीवा लुक पा सकती हं। जाह्नवी कपूर की तरह बॉर्डर और ब्लाउज में मिरर वर्क वाली हरी ऑर्गेंजा साड़ी ट्राऊ करके देखें।
Image credits: instagram
Hindi
साटन साड़ी
ग्रीन कलर की साटन साड़ी में दिशा पाटनी का हॉट लुक सावन के लिए कैसा रहेगा?प्लेन ग्रीन साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन गोटा पट्टी और लटकन साड़ी के लुक को सौ गुना स्टाइलिश बना रही है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड ग्रीन साड़ी
ग्रीन के डिफरेंट शेड वाली साड़ी भी आप सावन में ट्राई कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट में सीक्वेन वर्क साड़ी को ट्रेंडी बनार रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
रफल साड़ी
प्लेन रफल साड़ियां भी लुक इनहेंस कर देती हैं। सीक्वेन ब्लाउज के साथ आप ऐसी साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन साड़ी
सावन की बारिश में कॉटन की साड़ी पहनकर भीगना और डांस करने सेलेब्स की च्वाइज है। अबकी बार आप भी सावन में प्रिंटेड ग्रीन कॉटन साड़ी ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन साड़ी
लुक में चार चांद लगाने के लिए आप सावन में सीक्वेन ग्रीन साड़ी चूज कर सकती हैं। साथ में लाइट ज्वेलरी कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन लेस साड़ी
अदिति राव हैदरी की ग्रीन साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन लेस वर्क है। साथ ही ब्लाउज में भी सेम वर्क किया गया है। सिल्क साड़ी में लेस वर्क वाकई लाजवाब है।
Image credits: instagram
Hindi
बूटी प्रिंट साड़ी
अगर आप सावन में कुछ हैवी लुक चाहती हैं तो अनुष्का शर्मा जैसी टिशू सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं। गोल्डन बॉर्डर लुक साड़ी को खास बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी
नेट या जालीदार साड़ियां भी इन दिनों ट्रेंड में है। आप भी ऐसी साड़ी सावन के लिए पसंद कर सकती हैं।