बढ़ती उम्र भूल जाएगी चाल,जब अपनाएंगी एक्ट्रेस Zeenat Aman का Diet Plan
Hindi

बढ़ती उम्र भूल जाएगी चाल,जब अपनाएंगी एक्ट्रेस Zeenat Aman का Diet Plan

Zeenat Aman Diet and Fitness

एवरग्रीन एंड बोल्ड एक्ट्रेस जीनत अमान
Hindi

एवरग्रीन एंड बोल्ड एक्ट्रेस जीनत अमान

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी जीनत अमान से न सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं बल्कि गर्ल्स भी ब्यूटी एंड डाइट टिप्स ले सकती हैं। 72 में भी जीनत अमान कम उम्र महिलाओं को टक्कर देती दिखती हैं।
 

Image credits: instagram/Zeenat Aman
दाल-चावल है जीनत का फेवरेट
Hindi

दाल-चावल है जीनत का फेवरेट

भले ही आज लोग फास्ट फूड की ओर तेजी से भाग रहे हो लेकिन जीनत अमान की डाइट एकदम देसी और सिंपल है। जीनत अमान को दाल-चावल और खिंचड़ी बेहद पसंद है। 

Image credits: instagram/Zeenat Aman
डोसे की दीवानी हैं बोल्ड एक्ट्रेस
Hindi

डोसे की दीवानी हैं बोल्ड एक्ट्रेस

जीनत को खिंचड़ी के बाद साउथ इंडियन फूड डोसा खाना भी अच्छा लगता है। जीनत हमेशा घर का बना खाना ही पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram/Zeenat Aman
Hindi

न्यूट्रीशन फूड है रोजाना की डाइट

जीनत अच्छी तरह से जानती हैं कि उम्र बढ़ने के साथ बॉडी की रिक्वॉयरमेंट बढ़ जाती है। जीमन डाइट में प्रोटीन रिच फूड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स फूड् और हेल्दी फैट शामिल करती हैं।

Image credits: instagram/Zeenat Aman
Hindi

दिनभर रहती हैं खुद को हाइड्रेड

एक्ट्रेस जीनत खुद को हाइड्रेड रखने के लिए 8 ग्लास पानी के साथ ही कोकोनट वॉटर पीती है। इससे उनकी स्किन का ग्लो आज भी बरकरार है। 

Image credits: instagram/Zeenat Aman
Hindi

चेहरे की त्वचा के लिए करती हैं क्लींजिंग

रोजाना का मेकअप और स्किन में लगी डस्ट को साफ करना बहुत जरूरी है। जीनत रोजाना स्किन क्लींजिंग करती हैं ताकि स्किन की गंदगी को साफ किया जा सके। 
 

Image credits: instagram/Zeenat Aman
Hindi

आम की दीवानी हैं जीनत अमान

जीनत अमान को वैसे तो सभी फल खाना पसंद हैं लेकिन आम खाना उन्हें बेहद पसंद है। 

Image credits: instagram/Zeenat Aman

एक बार देख लीजिए,दीवाना बना देंगे Sharmin Segal के 7 Blouse Design

ननद-भाभियां रोककर पूछेंगी दाम, कैरी करें Sonakshi Sinha जैसी जूलरी

ठंडे सावन में Hotness का तड़का लगा देंगी,Celebs की ये 9 Green Saree

छुप जाएगी पेट की चर्बी, Eid पर वियर करेंगी Huma Qureshi के 8 सलवार सूट