119 करोड़ का बंगला, 40 करोड़ फीस, प्रिंसेस लाइफ जीती हैं दीपिका पादुकोण
lifestyle May 21 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रेस हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रेस में से एक हैं। 2007 से फ़िल्मी करियर शुरू करने वाली दीपिका ने हिट फिल्मों के साथ साथ फिनांशियल ग्रोथ भी खूब मज़बूत की है।
Image credits: our own
Hindi
दीपिका की एक मूवी की फीस
दीपिका की मूवी फीस करीब 30 से 40 करोड़ है। वो बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड़ ऐक्ट्रेस हैं। इसके आलावा वो ब्रांड प्रमोशन से करोड़ों कमाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
100 करोड़ की कम्पनी की मालकिन
दीपिका ने साल 2022 में 82°E नाम से स्किन केयर ब्रांड शुरू किया था जिसकी वैल्यूएशन 100 करोड़ है। इसके आलावा दीपिका का प्रोडक्शन हाउस भी है।
Image credits: our own
Hindi
दीपिका की नेट वर्थ करोड़ों में है
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका की नेट वर्थ 500 करोड़ है। वहीं रणवीर और दीपिका दोनों की नेट वर्थ मिलाकर 750 करोड़ के ऊपर है।
Image credits: our own
Hindi
2 करोड़ की वैनिटी वैन
दीपिका के पास अपनी वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 2 करोड़ है। इस वैनिटी वैन के तीन हिस्से हैं। पहला मीटिंग एरिया, दूसरा स्टाफ और पैंट्री जबकि तीसरा प्राइवेट है।
Image credits: our own
Hindi
दीपिका पादुकोण कार कलेक्शन
दीपिका के पास मर्सिडीज Maybach S500 (1.67 करोड़ रुपए),ऑडी ए 8 (1.56 करोड़ रुपए), ऑडी क्यू 7, बीएमडब्ल्यू 5 सीरिज, मिनी कूपर Cabriolet कारें हैं।
Image credits: our own
Hindi
119 करोड़ का घर
2022 में दीपिका ने शाहरुख़ खान के घर के पास 119 करोड़ का क्वाडुप्लेक्स खरीदा है. 11 हज़ार स्कवायर फिट के इस घर में 19 पार्किंग है। इस के आलावा भी दीपिका के कई घर हैं।