119 करोड़ का बंगला, 40 करोड़ फीस, प्रिंसेस लाइफ जीती हैं दीपिका पादुकोण
Hindi

119 करोड़ का बंगला, 40 करोड़ फीस, प्रिंसेस लाइफ जीती हैं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रेस हैं दीपिका
Hindi

बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रेस हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रेस में से एक हैं।  2007 से फ़िल्मी करियर शुरू करने वाली दीपिका ने हिट फिल्मों के साथ साथ फिनांशियल ग्रोथ भी खूब मज़बूत की है।


 

Image credits: our own
दीपिका की एक मूवी की फीस
Hindi

दीपिका की एक मूवी की फीस

दीपिका की मूवी फीस करीब 30 से 40 करोड़ है। वो बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड़ ऐक्ट्रेस हैं। इसके आलावा वो ब्रांड प्रमोशन से करोड़ों कमाती हैं।

 

Image credits: our own
100 करोड़ की कम्पनी की मालकिन
Hindi

100 करोड़ की कम्पनी की मालकिन

दीपिका ने साल 2022 में  82°E नाम से स्किन केयर ब्रांड शुरू किया था जिसकी वैल्यूएशन 100 करोड़ है। इसके आलावा दीपिका का प्रोडक्शन हाउस भी है।

 

Image credits: our own
Hindi

दीपिका की नेट  वर्थ करोड़ों में है

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका की नेट वर्थ 500 करोड़ है। वहीं रणवीर और दीपिका दोनों की नेट वर्थ मिलाकर 750 करोड़ के ऊपर है।

 

Image credits: our own
Hindi

2 करोड़ की वैनिटी वैन

दीपिका के पास अपनी वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 2 करोड़ है। इस वैनिटी वैन के तीन हिस्से हैं।  पहला मीटिंग एरिया, दूसरा स्टाफ और पैंट्री जबकि तीसरा प्राइवेट है।

 

Image credits: our own
Hindi

दीपिका पादुकोण कार कलेक्शन

दीपिका के पास मर्सिडीज Maybach S500 (1.67 करोड़ रुपए),ऑडी ए 8 (1.56 करोड़ रुपए), ऑडी क्यू 7, बीएमडब्ल्यू 5 सीरिज, मिनी कूपर Cabriolet कारें हैं।

Image credits: our own
Hindi

119 करोड़ का घर

2022 में दीपिका ने शाहरुख़ खान के घर के पास 119 करोड़ का  क्वाडुप्लेक्स खरीदा है. 11 हज़ार स्कवायर फिट के इस घर में 19 पार्किंग है।  इस के आलावा भी दीपिका के कई घर हैं। 

Image credits: our own

मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी,अदिति राव हैदरी का डाइट चार्ट है जादू

डबल हॉट लुक में बदल देंगे काया, Janhvi Kapoor के 7 ट्रेंडी ब्लाउज

300 मि. डॉलर का महल,373 Cr का जेट, ऐसी है साउदी अरब के किंग की लाइफ

पुराना फैशन फॉलो करती Nita Ambani,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन