Lifestyle

40+ में दिखेगी संतूर वाली मम्मी,पहनें Debina Bonnerjee के 8 Blouse

Image credits: Instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो देबिना चर्टजी की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउझ ट्राई करें। गर्मियों में प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

फैंसी ब्लाउज की तलाश में हैं तो देबिना की तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें। इस ब्लाउज का सारा फोकस नेक पर होता है। हैवी ब्रेस्ट पर ये डिजाइन ज्यादा खिलती है। 

Image credits: Instagram

प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज

प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। बैक में हार्ट शेप या डोरी डिजाइन बनवाएं। ये आजकल खूब पसंद किए जा रहे हैं। 

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

किसी भी लेयर्ड प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। चोकर नेकलेस और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक को रिक्रिएट करें। 

Image credits: Instagram

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेंस साड़ी के साथ देबिना बनर्जी ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें नेकलाइन फ्लॉन्ट हो रही है। आप भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो ये लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

पोंचू ब्लाउज डिजाइन

पोंचू ब्लाउज डिजाइन रॉयल लुक देते है। इसके साथ जूलरी की भी जरुर नहीं पड़ती आफ स्टड इयररिंग्स पहनें। मार्केट में ऐसे ब्लाउज 500 के अंदर आराम से खरीद सकती हैं।

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

पेसिंल स्कर्ट के साथ देबिना ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज प्रिंटेड और सिफॉन साड़ी संग कैरी कर सकती हैं। मिनिमल जूलरी सेटल लुक में देने में कमी नहीं रखेगी।

Image credits: insta

किसी महारानी से नहीं लगेंगी कम, पहने रानी मुखर्जी स्टाइल साड़ी

दुनिया की सबसे अनहेल्दी कंट्रीज, धड़ल्ले से शराब, स्मोकिंग होती यूज

35+ में मस्त लगेगा फिगर, वियर करें 10 Blouse Designs

कमेंट नहीं मिलेंगे कॉम्प्लीमेंट्स,जब कम हाइट में पहनेंगी ऐसे साड़ी