किसी महारानी से नहीं लगेंगी कम, पहने रानी मुखर्जी स्टाइल  साड़ी
Hindi

किसी महारानी से नहीं लगेंगी कम, पहने रानी मुखर्जी स्टाइल साड़ी

गोल्डन साड़ी
Hindi

गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी पर रानी ने स्ट्रैप ब्लाउज पहना है और ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहना है। माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है और इस लुक में वह भारतीय नारी लग रही है।

 

Image credits: our own
ब्लैक प्रिंटेड साड़ी
Hindi

ब्लैक प्रिंटेड साड़ी

ब्लैक कलर की प्रिंटेड साड़ी पर रानी ने सी कट हॉलटर ब्लाउज पहना है। लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया है इस तरह की साड़ी मीशो पर हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own
गोल्डन सिल्क साड़ी
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

 रानी का यह लुक रीक्रिएट करती हैं तो आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी। गोल्डन साड़ी के साथ बड़ी माला और बालों का जूड़ा बनाया है। इस लुक  मे वो राज घराने की महारानी लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन ऑर्गेनसा साड़ी

ग्रीन ऑर्गेनसा साड़ी पर रानी ने कवर्ड  ब्लाउज पहना है। मैचिंग इयररिंग पहनी है लाइट मेकअप कैरी किया है और इस लुक में वह बहुत स्टनिंग लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन फ्लोरल साड़ी

ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ एक बार फिर रानी ने डीप वी नेक और फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है मिनिमल मेकअप में वह काफी शानदार लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी

रानी का वेट इधर काफी बढ़ गया है इसलिए रानी ने फुल स्लीव की आस्तीन पहनी हुई है और साड़ी को इस तरह से कैरी किया है कि उनका वेट ज्यादा न लगे।

Image credits: our own
Hindi

येलो साड़ी

येलो कलर की साड़ी के साथ रानी ने रेड कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज पहना है। गले में  उन्होंने बड़ी माला कैरी किया और बालों का जूड़ा बनाया है इस लुक में वह बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own

दुनिया की सबसे अनहेल्दी कंट्रीज, धड़ल्ले से शराब, स्मोकिंग होती यूज

35+ में मस्त लगेगा फिगर, वियर करें 10 Blouse Designs

कमेंट नहीं मिलेंगे कॉम्प्लीमेंट्स,जब कम हाइट में पहनेंगी ऐसे साड़ी

45+ में बनी रहेंगी जवां,Try करें Rani Mukherjee की 8 Nude Lipstick