Lifestyle

ईद में बरसेगा चेहरे पर नूर, जब पहनेंगी गौहर खान के 10 सूट

Image credits: our own

कॉटन शरारा सेट

ईद के लिए यह शरारा सेट आपके वार्डरोब में होना ही चाहिए। गौहर ने इसके साथ मैचिंग इयररिंग पहना है इस तरह का शरारा सेट Myntra पर 2000 से 2500 की रेंज में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

ब्लैक कुर्ता सेट

ब्लैक कलर का यह कुर्ता सेट जवाब ईद पर पहनेगी तो घर के बुजुर्ग आपकी बलाएं उतारेंगे। गौहर ने कुंदन की झुमकी पहनी है आप चाहे तो मैचिंग इयररिंग भी पहन सकती हैं।।

Image credits: our own

अनारकली कुर्ता सेट

ग्रीन कलर का अनारकली कुर्ता सेट बहुत ही रॉयल लग रहा है जिस पर जरी की कढ़ाई है हेवी बॉर्डर का दुपट्टा है। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own

येलो शरारा सेट

अगर आप स्टाइल और कंफर्ट चाहती हैं तो गौहर का यह शरारा सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं । गले में ग्रीन मोतियों की माला और पोनी बनाकर लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

ग्रीन शरारा सेट

अगर आप ईद पर हैवी शरारा से ढूंढ रही है तो यह शरण सेट बेस्ट ऑप्शन रहेगा जिस पर जारी और थ्रेड की कढ़ाई है गवर्नेंस के साथ हैवी ज्वेलरी पहनी है आप चाहे तो चांद बाली पहन सकती हैं

Image credits: our own

ऑर्गेनसा कुर्ता सेट

गौहर ने कराची कुर्ता सेट पहना है जिस पर हैवी ऑर्गेनसा दुपट्टा है। इस वक्त ऑर्गेनसा फैशन में है। पैरों में उन्होंने मोजड़ी पहनी है। इस लुक में बहुत डीसेंट लग रही है।

 

Image credits: our own

ग्रीन कुर्ता सेट

ग्रीन कलर का यह हैवी शरारा सेटसेट ईद के लिए एकदम परफेक्ट है गौहर ने इस पर गोल्ड प्लेटेड मल्टी कलर ज्वेलरी पहनी है। लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है ।

Image credits: our own

कॉटन कुर्ता सेट

अगर आप कंफर्टेबल कपड़ा चाहती हैं तो ईद के दिन आलिया कट कॉटन कुर्ता सेट पहन सकती है इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग बहुत अच्छी लगेगी।

Image credits: our own

मस्टर्ड कुर्ता सेट

मस्टर्ड कलर की कुर्ता सेट पर गोहर ने मल्टी कलर का मेहरून दुपट्टा पहन है और कानों में ऑक्सिडाइज्ड झुमका पहना है। इस तरह का कुर्ता सेट आपको मिंत्रा पर ₹1500 में मिल जाएगा।

Image credits: our own

40+ में दिखेगी संतूर वाली मम्मी,पहनें Debina Bonnerjee के 8 Blouse

किसी महारानी से नहीं लगेंगी कम, पहने रानी मुखर्जी स्टाइल साड़ी

दुनिया की सबसे अनहेल्दी कंट्रीज, धड़ल्ले से शराब, स्मोकिंग होती यूज

35+ में मस्त लगेगा फिगर, वियर करें 10 Blouse Designs