भाईजान के निकाह के लिए बेस्ट हैं 10 डिजाइनर शरारा सेट
Hindi

भाईजान के निकाह के लिए बेस्ट हैं 10 डिजाइनर शरारा सेट

शर्ट डिजाइन शरारा
Hindi

शर्ट डिजाइन शरारा

आजकल शर्ट डिजाइन शरारा खूब पसंद किया जा रहा है। शरारा सेट की बलून स्लीव्स एक्ट्रेक्टिव लुक देती है। इसके साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती। आप भाई के निकाह में ये कैरी कर सकती है। 

Image credits: our own
शरारा विद क्रॉप टॉप
Hindi

शरारा विद क्रॉप टॉप

शरारा विद क्रॉप टॉप का फैशन पुराना हो गया है। आप इसे मैचिंग ब्लेजर संग टाइअप कर गजब का लुक पा सकती हैं। ऑनलाइन स्टोर में इस पैटर्न के कई शरारा सेट आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: our own
गला बंद कुर्ती विद शरारा
Hindi

गला बंद कुर्ती विद शरारा

शरारा के साथ गला बंद कुर्ती ट्राई करें। ये स्टनिंग लुक देती है। इसके साथ ज्वेलरी भी जरूरी नहीं होती। आप हैवी एंब्रॉयडरी शरारा सेट को स्टिच करवा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

डिजाइनर कुर्ती विद शरारा

सिल्वर हैवी एंब्रॉयडकी डिजाइनर शॉर्ट कुर्ती को आप कंट्रास्ट शरारा संग पेयर करती है। ये लेटेस्ट ट्रेंड है। ग्लैम लुक के लिए ये अटायर परफेक्ट है। मैचिंग हैंडबैग से लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own
Hindi

अंगरखा फ्लोरल प्रिंट शरारा

फ्लोरल प्रिंट 2023 में ट्रेंड में रहा। आप भी अंगरखा स्टाइल फ्लोरल प्रिंट शरारा सेट को ऑप्शन बना सकती हैं। ये मॉर्डन के साथ स्टाइलिश लुक देते हैं। आप लाइटवेंट ज्वेलरी संग इसे पहनें।

Image credits: our own
Hindi

वेलवेट शरारा सेट

वेलवेट शरारा सेट के आगे सब फेल है। ये रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट ह। अगर भाई का निकाह है तो ये शरारा सेट बेस्ट रहेगा। आप मैचिंग ज्वेलरी संग इसे टीमअप कर सकती है। 

Image credits: our own
Hindi

डिजाइनर शरारा सेट

कम घेर दार शरारा के साथ लॉन्ग स्लीव पाकिस्तानी हैवी कुर्ती स्टनिंग लुक देती है। आप वलीमा में इसे ट्राई कर सकती है। मार्केट में इस पैटर्न के कई डिजाइन आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: our own
Hindi

बंधनी शरारा सेट

सिंपल आउटफिट चाहती हैं तो बंधनी शरारा सेट ट्राई करें। वन साइडेड बंधनी शरारा गॉर्जियस लुक देने के साथ सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होता है। इस आउटफिट में हर कोई आपको निहारता रह जाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

डिजाइनर स्लीव शरारा सेट

ब्लू शरारा को हैवी स्लीव वाली कुर्ती के साथ टीमअप किया गया है। जो गजब का लुक दे रही है। आप भी इस लुक से इंसिप्रेशन ले सकती है। टेलर से इस तरह का शरारा सिलवाया जा सकता है। 

Image credits: our own

Salman Khan को इश्क में मिला दर्द,किसी ने दूसरे के लिए तो किसी ने....

2024 में कब पड़ेगी होली-दिवाली ? अभी से प्लान कर लें ट्रिप

फेवरिट फ़ूड के साथ करें वेट लॉस,अपनानी होगी ये टिप्स !

सर्द मौसम में शाही टुकड़ा खाते मुंह में खुलेगी मिठास,घर पर करें तैयार