Lifestyle

फेवरिट फ़ूड के साथ करें वेट लॉस, अपनानी होगी ये टिप्स

Image credits: our own

गलत खान पान है मोटापे की वजह

अच्छा फिगर पाने की चाहत तो हम सभी की होती है, लेकिन अपने गलत खान पान और कैजुअल रूटीन से हम उम्र के साथ मेंटेन नहीं रख पाते जिसके कारण मोटापा और बीमारी शरीर में लग जाती है।

Image credits: our own

ओवर ईटिंग से बढ़ता है

अक्सर फेवरिट फूड आइटम खाने के बाद वजन इसलिए बढ़ता है, क्योंकि हम उस पर एकदम से टूट पड़ते हैं।
 

Image credits: our own

लिमिटेड भोजन करें

सबसे पहले कोशिश करें कि आप जो भी खाएं, उसे सीमित मात्रा में ही लें।

 

Image credits: our own

इस टिप्स को फॉलो करें

अपने पोर्शन को कंट्रोल करने के लिए छोटी प्लेटों का इस्तेमाल करें। इससे आपका कैलोरी इनटेक गड़बड़ नहीं होता है और आपको अपना वजन बनाए रखने में मदद मिलती है।

Image credits: our own

माइंडफुल ईटिंग की प्रैक्टिस करें

जब भी आप अपनी फेवरिट आइटम खाएं तो उसे पूरी तरह से एन्जॉय करें। दरअसल, जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको बार-बार क्रेविंग्स नहीं होती है और आप बार-बार अनहेल्दी खाने से बच जाते हैं। 

Image credits: our own

स्मार्ट कुकिंग अपनाएं

आप अपनी फेवरिट आइटम को बिना किसी परेशानी के खा सकती हैं, लेकिन बस आपकी कुकिंग स्मार्ट होनी चाहिए। मसलन, अगर आप पास्ता खाना चाहती हैं तो होल ग्रेन पास्ता चुनें।

Image credits: our own

कॉम्बिनेशन बना कर लें भोजन

अपनी फेवरेट डिश के साथ  साइड डिश के रूप में कोई न्यूट्रिशन रिच आइटम को जरूर खाएं, ताकि सब बैलेंस हो सके।

Image credits: our own

सर्द मौसम में शाही टुकड़ा खाते मुंह में खुलेगी मिठास,घर पर करें तैयार

45+ में भी बरकरार रहेगा जादू. Try करें Kajol के साड़ी लुक्स

बहुत सेंसिटिव हैं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा!जेंडर इक्वालिटी...

Year Ender2023: राहा से देवी तक,इन स्टारकिड्स की दिखी झलक