सर्द मौसम में शाही टुकड़ा खाते मुंह में खुलेगी मिठास,घर पर करें तैयार
lifestyle Dec 26 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
सर्द मौसम में शाही टुकड़ा का मजा
सर्दी के मौसम में गाजर और मूंग दाल का हलवा खूब पसंद किया जाता है लेकिन इस बार ठंड में हलवा नहीं बल्कि शाही टुकड़ा टेस्ट करें जो टेस्ट में लजीज होता है।
Image credits: our own
Hindi
शाही टुकड़ा बनाने में लगता कम वक्त
शाही टुकड़ा हैदराबादी मिठाई है। जिसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है, ये केवल एक घंटे में तैयार हो जाता है। आज आपको घर में शाही टुकड़ा बनाने की रेसिपी बताएंगे।
Image credits: our own
Hindi
शाही टुकड़ा बनाने के लिए जरूरी सामान
6 से 7 कप दूध
दो कप चीना
दो ब्रेड स्लाइस
50 ग्राम मावा
आधा लीटर घी
मुट्ठी भर काजू,पिस्ता
चुटकी भर केसर
Image credits: our own
Hindi
पैन में दूध करे गर्म
सबसे पहले धीमी आंच में एक पैन में दूध औ चीना मिलाकर अच्छी तरह से उबाल लें। इसके बाद दूध में मावा डालें और फिर केसर डालकर गैंस बंद कर दें।
Image credits: our own
Hindi
दूसरे पैन में घी करें गर्म
अब एक दूसरा पैन लें और उसमें घी गर्म करें। जब घी गर्म हो जाएं तो ब्रेड को स्लाइस में काटकर सेंक लें। ध्यान रहे ब्रेड जले ना। उसे केवल हल्का ब्राउन होने दे।
Image credits: our own
Hindi
बाउल में ब्रेड और दूध करें मिक्स
अब एक बाउल में ब्रेड रखें और उसके उपर गर्म किया हुआ दूध डालें। जब ये पूरी तरह से भीग जाएं तो प्लेट में अलग कर लें और काजू-पिस्ता से से गार्निश करें।
Image credits: our own
Hindi
आधे घंटे के लिए फ्रिज में रखें
लास्ट में गार्निश की हुई को कम से कम आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद बाहर निकाले और ऊपर से केसर डालकर उसे सर्व करें।