Salman Khan को इश्क में मिला दर्द,किसी ने दूसरे के लिए तो किसी ने....

Lifestyle

Salman Khan को इश्क में मिला दर्द,किसी ने दूसरे के लिए तो किसी ने....

Image credits: our own
<p>27 दिसंबर को बॉलीवुड के सलमान खान 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर उनके फॉर्महउस पर बड़ी पार्टी होती है लेकिन इस बार भाईजान ने परिवार संग बर्थडे मनाया और केक काटा। </p>

58 साल के हुए सलमान खान

27 दिसंबर को बॉलीवुड के सलमान खान 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर उनके फॉर्महउस पर बड़ी पार्टी होती है लेकिन इस बार भाईजान ने परिवार संग बर्थडे मनाया और केक काटा। 

Image credits: instagram
<p>सलमान खान ने इस साल बहन अर्पिता खान के घर पर बर्थडे मनाया। सलमान भले जिंदगी में आगे बढ़ गए हों लेकिन उनकी लव लाइफ ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी। </p>

अर्पिता खान के घर काटा केक

सलमान खान ने इस साल बहन अर्पिता खान के घर पर बर्थडे मनाया। सलमान भले जिंदगी में आगे बढ़ गए हों लेकिन उनकी लव लाइफ ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी। 

Image credits: our own
<p>80 के दशक में सलमान और संगीता बिजलानी के प्यार के चर्चे थे लेकिन उस वक्त दोनों इंडस्ट्री में नए थे। धीरे-धीरे दोनों में दूरियां आ गईं लेकिन आज भी दोनों के बीच दोस्ती कायम है। <br />
 </p>

संगीता बिजलानी

80 के दशक में सलमान और संगीता बिजलानी के प्यार के चर्चे थे लेकिन उस वक्त दोनों इंडस्ट्री में नए थे। धीरे-धीरे दोनों में दूरियां आ गईं लेकिन आज भी दोनों के बीच दोस्ती कायम है। 
 

Image credits: our own

सोमी अली

एक बार फिर प्यार परवान चढ़ा। सलमान का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली के साथ जुड़ा लेकिन एक्टर की शराब पीने की आदत से ये रिश्ता भी नहीं चल सका और दोनों की राहें अलग हो गईं। 
 

Image credits: our own

ऐश्वर्या राय

सलमान की जिंदगी में हम दिल चुके फिल्म के बाद ऐश्वर्या की एंट्री हुई। दोनों कई साल तक रिलेशन में थे। लवट्राइंगल होने से रिश्ता का अंत हुआ। आज भी दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते हैं। 

Image credits: our own

कटरीना कैफ

एक वक्त था जब सलमान और कटरीना के चर्चे थे। दोनों ने कई फिल्में साथ की। कटरीना सलमान के बेहद करीब थीं लेकिन दोनों पब्लिकली रिश्ता स्वीकार नहीं किया और एक-दूसरे को दोस्त बताते रहे। 
 

Image credits: our own

लूलिया वंतूर

सलमान का नाम इस वक्त लूलिया वंतूर से जुड़ा है। दोनों एक-दूसरे के लिए स्पोर्टिव हैं। लूलिया खान परिवार के सदस्यों संग अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं। इस बारे में भाईजान ने कुछ नहीं कहा है। 
 

Image credits: our own

2024 में कब पड़ेगी होली-दिवाली ? अभी से प्लान कर लें ट्रिप

फेवरिट फ़ूड के साथ करें वेट लॉस,अपनानी होगी ये टिप्स !

सर्द मौसम में शाही टुकड़ा खाते मुंह में खुलेगी मिठास,घर पर करें तैयार

45+ में भी बरकरार रहेगा जादू. Try करें Kajol के साड़ी लुक्स