127 करोड़ की एयरलाइन,1300 करोड़ नेट वर्थ -राजा से कम नहीं हैं राम चरण
lifestyle May 20 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
साउथ के अमीर एक्टर हैं राम चरण
राम चरण साउथ के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। रामचरण राजसी ठाठ वाली ज़िन्दगी जीते हैं। चलिए जानते हैं राम चरण की नेट वर्थ एक्सपेंसिव एक्ससेसरीज़ के बारे में।
Image credits: our own
Hindi
60 करोड़ के दो बंगले हैं राम चरण के पास
हैदराबाद में राम चरण का महलनुमा 38 करोड़ का बंगला है। इस घर में स्विमिंग पूल से लेकर जिम जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुंबई में भी राम चरण का 30 करोड़ का पेंट हाउस भी है।
Image credits: our own
Hindi
127 करोड़ की एयरलाइन कंपनी के मालिक है राम चरण
राम चरण Truejet Airlines कंपनी के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एयरलाइन कंपनी की कीमत 127 करोड़ है। राम चरण के पास अपना प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
Image credits: our own
Hindi
राम चरण का कार कलेक्शन
राम चरण के पास रोल्स रॉयस फेंटम है जिसकी कीमत 9-10.48 करोड़ रुपये है।उनके पास 3 करोड़ की Aston Martin V8 Vantage मर्सिडीज मेबैक GLS 600 है।
Image credits: our own
Hindi
200 करोड़ का प्रोडक्शन हाउस
राम चरण का अपना 200 करोड़ का प्रोडक्शन हाउस है। इसके आलावा राम चरण ब्रांड प्रमोशन से करोड़ों कमाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
100 करोड़ रुपये फीस है राण चरण की
उन्होंने रियल एस्टेट कम्पनी में भी करोड़ों रूपये इन्वेस्ट किये हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फीस 100 करोड़ है।
Image credits: our own
Hindi
20 करोड़ का हॉर्स राइडिंग क्लब
राम चरण बचपन से घुड़सवारी के शौक़ीन रहे हैं। वो हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब के मालिक हैं, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है।
Image credits: our own
Hindi
राम चरण और उनकी पत्नी की नेट वर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण की नेट वर्थ 1370 करोड़ रुपये है,उनकी पत्नी उपासना की नेट वर्थ 1130 करोड़ रुपये है। दोनों की नेट वर्थ मिला दें, तो यह 2430 करोड़ रुपये हो जाती है।