Hindi

127 करोड़ की एयरलाइन,1300 करोड़ नेट वर्थ -राजा से कम नहीं हैं राम चरण

Hindi

साउथ के अमीर एक्टर हैं राम चरण

राम चरण साउथ के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। रामचरण राजसी ठाठ वाली ज़िन्दगी जीते हैं। चलिए जानते हैं राम चरण की नेट वर्थ एक्सपेंसिव एक्ससेसरीज़ के बारे में।

 

Image credits: our own
Hindi

60 करोड़ के दो  बंगले हैं राम चरण के पास

हैदराबाद में राम चरण का महलनुमा 38 करोड़ का बंगला है। इस घर में स्विमिंग पूल से लेकर जिम जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुंबई में भी राम चरण का 30 करोड़ का पेंट हाउस भी  है।  

Image credits: our own
Hindi

127 करोड़ की एयरलाइन कंपनी के मालिक है  राम चरण

राम चरण Truejet Airlines कंपनी के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एयरलाइन कंपनी की कीमत 127 करोड़ है। राम चरण के पास अपना प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

 

Image credits: our own
Hindi

राम चरण का कार कलेक्शन

​राम चरण के पास रोल्स रॉयस फेंटम है जिसकी कीमत 9-10.48 करोड़ रुपये है।उनके पास 3 करोड़ की Aston Martin V8 Vantage मर्सिडीज मेबैक GLS 600 है।

 

 

Image credits: our own
Hindi

200 करोड़ का प्रोडक्शन हाउस

राम चरण का अपना 200 करोड़ का प्रोडक्शन हाउस है। इसके आलावा राम चरण ब्रांड प्रमोशन से करोड़ों कमाते हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

100 करोड़ रुपये फीस है राण चरण की

उन्होंने रियल एस्टेट कम्पनी में भी करोड़ों रूपये इन्वेस्ट किये हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फीस 100 करोड़ है।

 

Image credits: our own
Hindi

20 करोड़ का हॉर्स राइडिंग क्लब

​राम चरण बचपन से  घुड़सवारी के शौक़ीन रहे हैं। वो  हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब के मालिक हैं, जिसकी  कीमत  20 करोड़ रुपये  है।

 

Image credits: our own
Hindi

राम चरण और उनकी पत्नी की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण की नेट वर्थ 1370  करोड़ रुपये है,उनकी पत्नी उपासना की नेट वर्थ 1130 करोड़ रुपये है। दोनों की नेट वर्थ मिला दें, तो यह 2430 करोड़ रुपये हो जाती है।

Image credits: our own

वोटिंग करने आए सेलेब्स में जाह्नवी कपूर का अनारकली सूट लूट लेगा दिल!

हर Party लुक में जान फूंक देंगे, ये 7 बोट नेट ब्लाउज डिजाइंस

कभी 100KG के होने पर ट्रोल हुए थे Jr NTR,अब फिटनेस की दुनिया दिवानी

लाखों फैंस के लिए स्पेशल ट्रेन, 80 Cr का जेट, Junior NTR के जलवे