Lifestyle
वेलवेट कट आउट साइड स्पलिट हाई स्लिट ड्रेस ग्लैमस लुक देने के लिए काफी है। आप हैवी हील्स के साथ इसे पेयर करें। कर्ल हेयर और ग्लॉसी मेकअप फ्यूजन लुक क्रिएट करेंगे।
फिश कट गाउन का जमाना फिर लौट आया है। न्यू पार्टी पर ये ड्रेस वियर करें। डीपनेक डिजाइन हॉटनेस को बढ़ाती है। आप हैवी हील्स संग अटायर को अलग लुक दे सकती हैं।
स्किन सॉलिड वेलवेट ड्रेस टॉल गर्ल्स पर ज्यादा जंचती है। आप इसे मिनिमल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक के साथ कंप्लीट करें। मेकअप जितना सिंपल होगा ड्रेस उतनी खिलेगी।
ब्लैक वेलवेट ड्रेस रॉयल लुक देती है। आप भी इस तरह की ड्रेस खरीद सकती हैं। कैप स्लीव अटायर को फ्यूजन लुक देते हैं। खास ये है कि इसके साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती।
टोंड लेग फ्लॉन्ट करने के सिए थाई स्लिट गाउन से बेस्ट ड्रेस नहीं है। फ्लंग नेक डिजाइन का सारा फोकस नेकलाइन पर होगा। आप लाइट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप संग इसे टीमअप करें।
वेलवेट बॉडीकॉन ड्रेस न्यू ईय़र के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन और रिच्ड पफ स्लीव ड्रेस को अट्रेक्टिव लुक देती है। आप इसे मिनिमल सिल्वर ज्वेलरी संग वियर कर सकती हैं।
न्यू पार्टी में फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं जियोजेट टॉप विद पेंसिल स्कर्ट से परपेक्ट कुछ नहीं। ये ड्रेस ग्लैमरस लुक देती है। मार्केट में ऐसी ड्रेस आराम से मिल जाएगी।
लॉन्ग पफ स्लीव वेलवेट ड्रेस सेसी लुक देती है। न्यू ईयर पार्टी में आप इस ड्रेस को वियर करें। स्ट्रेट हेयर, ब्लॉक हील्स और बेल्ट स्टाइलिश लुक देगी।