Lifestyle

New Year पार्टी में महफिल लूट लेंगी ये 10 वेलवेट ड्रेस

Image credits: our own

कट आउट ड्रेस

वेलवेट कट आउट साइड स्पलिट हाई स्लिट ड्रेस ग्लैमस लुक देने के लिए काफी है। आप हैवी हील्स के साथ इसे पेयर करें। कर्ल हेयर और ग्लॉसी मेकअप फ्यूजन लुक क्रिएट करेंगे। 

Image credits: our own

फिश कट गाउन

फिश कट गाउन का जमाना फिर लौट आया है। न्यू पार्टी पर ये ड्रेस वियर करें। डीपनेक डिजाइन हॉटनेस को बढ़ाती है। आप हैवी हील्स संग अटायर को अलग लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own

स्किन सॉलिड वेलवेट ड्रेस

स्किन सॉलिड वेलवेट ड्रेस टॉल गर्ल्स पर ज्यादा जंचती है। आप इसे मिनिमल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक के साथ कंप्लीट करें। मेकअप जितना सिंपल होगा ड्रेस उतनी खिलेगी। 

Image credits: our own

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस

ब्लैक वेलवेट ड्रेस रॉयल लुक देती है। आप भी इस तरह की ड्रेस खरीद सकती हैं। कैप स्लीव अटायर को फ्यूजन लुक देते हैं। खास ये है कि इसके साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती। 

Image credits: our own

थाई स्लिट गाउन

टोंड लेग फ्लॉन्ट करने के सिए थाई स्लिट गाउन से बेस्ट ड्रेस नहीं है। फ्लंग नेक डिजाइन का सारा फोकस नेकलाइन पर होगा। आप लाइट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप संग इसे टीमअप करें। 

Image credits: our own

वेलवेट बॉडीकॉन ड्रेस

वेलवेट बॉडीकॉन ड्रेस न्यू ईय़र के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन और रिच्ड पफ स्लीव ड्रेस को अट्रेक्टिव लुक देती है। आप इसे मिनिमल सिल्वर ज्वेलरी संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

जियोजेट टॉप विद पेंसिल स्कर्ट

न्यू पार्टी में फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं जियोजेट टॉप विद पेंसिल स्कर्ट से परपेक्ट कुछ नहीं। ये ड्रेस ग्लैमरस लुक देती है। मार्केट में ऐसी ड्रेस आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: our own

पफ स्लीव ड्रेस

लॉन्ग पफ स्लीव वेलवेट ड्रेस सेसी लुक देती है। न्यू ईयर पार्टी में आप इस ड्रेस को वियर करें। स्ट्रेट हेयर, ब्लॉक हील्स और बेल्ट स्टाइलिश लुक देगी। 

Image credits: our own

ऑफिस पार्टी के लिए बेस्ट हैं Sara Ali Khan के 10 सूट

New Year पार्टी में जान डाल देंगी Shweta Tiwari की 10 साड़ी डिजाइन

यंग गर्ल्स पर खिलेंगी Rakul Preet Singh की 10 साड़ी डिजाइन

महंगे शौक के लिए फेमस शर्मिला टेगौर,अकेले 2700 करोड़ की मालिक