Lifestyle

भाई दूज पर छोटी बहन का फ्यूचर करें सिक्योर, गिफ्ट दें ये सरकारी स्कीम

Image credits: Getty

कब मनाया जाएगा भाई दूज

दिवाली के बाद भाईदूज मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 14 नवबंर को मनाया जाएगा। अगर आप बहन के फ्यूचर को सुरक्षित करना चाहते हैं तो ये सरकारी योजना आपके काम आ सकती है।
 

Image credits: our own

10 साल से छोटी बहन को गिफ्ट

अगर आपकी बहन की उम्र 10 से कम है तो आप केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसका लाभ मिलने से आप पढ़ाई और बहन की शादी की टेंशन से बेफिक्र हो जाएंगे। 
 

Image credits: Getty

250 रुपए करें जमा

केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी। अगर आप बहन का खाता खुलवाते हैं तो आपको बस 250 रुपए के साथ स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं। 

Image credits: our own

मां-बाप के नाम पर खुलवाएं खाता

इस स्कीम के तहत मां-बाप का खाता खुलता है। वहीं आप भाई के तौर पर गिफ्ट देना चाहते हैं तो माता-पिता के जरिए बैंक में योजना से जुड़ा एकाउंट खुलवा सकते हैं। 
 

Image credits: Getty

लाभ पाने के जरुरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

माता-पिता का पहचान पत्र,बहन का आधार कार्ड, अगर बेटी के नाम से खाता खुला है तो पासबुक, बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर। 
 

Image credits: Getty

सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलता है लाभ

इस योजना के तहत आप इनकम अधिनियम 80c के तहत टैक्स लाभ उठा सकते हैं। जैसे आप योजना के तहत 10,000 रुपए हर महीने जमा करते हैं तो एक साल आपको 1.20 लाख रुपए जमा करने होंगे। 
 

Image credits: Getty

12,500 रुपए जमा करने पर इतना लाभ

वहीं अगर आप बेटी के जन्म के बाद से 12,500 हर महीने जमा करते हैं तो साल भर में ये पैसा डेढ़ लाख होगा। 18 सालों में ये पैसा 22 लाख के आसपास होगा। 

Image credits: Getty
Find Next One