Lifestyle
दिवाली के बाद भाईदूज मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 14 नवबंर को मनाया जाएगा। अगर आप बहन के फ्यूचर को सुरक्षित करना चाहते हैं तो ये सरकारी योजना आपके काम आ सकती है।
अगर आपकी बहन की उम्र 10 से कम है तो आप केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसका लाभ मिलने से आप पढ़ाई और बहन की शादी की टेंशन से बेफिक्र हो जाएंगे।
केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी। अगर आप बहन का खाता खुलवाते हैं तो आपको बस 250 रुपए के साथ स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं।
इस स्कीम के तहत मां-बाप का खाता खुलता है। वहीं आप भाई के तौर पर गिफ्ट देना चाहते हैं तो माता-पिता के जरिए बैंक में योजना से जुड़ा एकाउंट खुलवा सकते हैं।
माता-पिता का पहचान पत्र,बहन का आधार कार्ड, अगर बेटी के नाम से खाता खुला है तो पासबुक, बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर।
इस योजना के तहत आप इनकम अधिनियम 80c के तहत टैक्स लाभ उठा सकते हैं। जैसे आप योजना के तहत 10,000 रुपए हर महीने जमा करते हैं तो एक साल आपको 1.20 लाख रुपए जमा करने होंगे।
वहीं अगर आप बेटी के जन्म के बाद से 12,500 हर महीने जमा करते हैं तो साल भर में ये पैसा डेढ़ लाख होगा। 18 सालों में ये पैसा 22 लाख के आसपास होगा।