डायमंड से कुंदन तक,यहां देखें Nita Ambani का जूलरी कलेक्शन
Hindi

डायमंड से कुंदन तक,यहां देखें Nita Ambani का जूलरी कलेक्शन

एमराल्ड सेट
Hindi

एमराल्ड सेट

NMACC की लॉन्चिंग प नीता अंबानी का राजपूताना स्टाइल एमराल्ड सेट खूब वायरल हुआ है। जहां डायमंड सेट के लेयर में एमराल्ड लगे थे। उन्होंने मैचिंग डायमंड झुमकी पहनी थी।

Image credits: insta
अनकट कुंदन सेट
Hindi

अनकट कुंदन सेट

छोटे-छोटे से हीरों से सजा अनकट कुंदन सेट भी नीता अंबानी के ज्वेलरी कलेक्शन है। जिसे वह कई बार पहन सकती हैं। सेट में बड़ा से पेडेंट हैं जो नेकलेस की खूबसूरती को बढ़ाता है। 

Image credits: insta
कुंदन सेट
Hindi

कुंदन सेट

डायमंड नेकलेस के अलावा नीता अंबानी प्योर कुंदन सेट पहनना पसंद करती हैं। उन्होंने लेयर्ड नेकलेस को कुंदन सेट संग पहना था। वही थ्री कट में उनके इयररिंग्स बहुत प्यारे लग रहे थे।

Image credits: insta
Hindi

व्हाइट-ग्रीन एब्राल्यड सेट

नीता अंबानी फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है। बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी में उनके व्हाइट-ग्रीन एब्राल्यड सेट ने सभी का ध्यान खींचा था। साथ में मैचिंग बाले-नथ सुंदर लग रही थी।

Image credits: insta
Hindi

लॉन्ग डायमंड नेकलेस

नीता अंबानी के पास लॉन्ग डायमंड नेकलेस भी है। जो उन्होंने कई इवेंट में पहना है। ये लॉन्ग और छोटे-छोटे हीरों से मिलकर तैयार किया गया है जो दिखने में खूबसूरत लगता है।

 

 

Image credits: insta
Hindi

जड़ाऊ हार

अनकट डायमंड पर जड़ाऊ हार नीता अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी की शादी पर पहना था। जिसमें डायमंड लगे हुए थे। उन्होंने डायमंड की जगह गोल्डन के बैंग्लस वियर किए थे। 

Image credits: insta
Hindi

रानी हार

नीता अंबानी ने गोल्ड रानी ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन पर पहना था। जिसमें डायमंड और ग्रीन एम्रायल्ड लगे थे। बड़े-बड़े झुमके लुक कंप्लीट कर रहे थे। 

Image credits: insta
Hindi

डबल शेड कुंदन सेट

नीता अंबानी आउटफिट के साथ ज्वेलरी को पेयर बखूबी जानती है। उन्होंने क्रीम कलर लहंगे के साथ डबल शेड कुंदन सेट पहना था। जो बेहद प्यारा लग रहा था। 

Image credits: insta

भारतीय लाइसेंस के दम पर इन 15 देशों में भी चला सकते हैं गाड़ी

दीदी का देवर डालेगा डोरे,जब वियर करेंगी Ananya Pandey के 10 लहंगे

सफेद लहसुन से कितना अलग है काला लहसुन? फायदे जान चकरा जाएगा सिर

ओवरवेट हो गई थीं Isha Ambani,ये डाइट प्लान फॉलो कर कम किया वजन !