भारतीय लाइसेंस के दम पर इन 15 देशों में भी चला सकते हैं गाड़ी

Lifestyle

भारतीय लाइसेंस के दम पर इन 15 देशों में भी चला सकते हैं गाड़ी

Image credits: Getty
<p>दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां दूसरे देश के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ यात्रा करने पर जुर्माना पड़ता है लेकिन आज जानेंगे वो देश कौन से हैं जहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है।<br />
 </p>

इन देशों में मान्य भारत का ड्राइविंग लाइसेंस

दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां दूसरे देश के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ यात्रा करने पर जुर्माना पड़ता है लेकिन आज जानेंगे वो देश कौन से हैं जहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है।
 

Image credits: Getty
<p>भारत के इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता देने वाले देशों की संख्या एक-दो नहीं बल्कि 15 है। दुनिया के ऐसे 15 देश है जहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं।<br />
 </p>

15 देशों में मान्य इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस

भारत के इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता देने वाले देशों की संख्या एक-दो नहीं बल्कि 15 है। दुनिया के ऐसे 15 देश है जहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं।
 

Image credits: Getty
<p>अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में इंडियन लाइसेंस (IDL) के लाइसेंस संग 1 साल तक कार चला सकते हैं। हालांकि दस्तावेज अंग्रेजी में होने चाहिए। इसके साथ फॉर्मिलिटी भी पूरी करनी होती है।<br />
 </p>

यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका

अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में इंडियन लाइसेंस (IDL) के लाइसेंस संग 1 साल तक कार चला सकते हैं। हालांकि दस्तावेज अंग्रेजी में होने चाहिए। इसके साथ फॉर्मिलिटी भी पूरी करनी होती है।
 

Image credits: social media

कनाडा-जर्मनी

कनाडा में भारतीय लाइसेंस के साथ 60 दिनों तक ड्राइव कर सकते हैं। जबकि जर्मनी में भारतीय इंडियन लाइसेंस के साथ 6 महीनें तक गाड़ी ला सकते हैं। 
 

Image credits: social media

ऑस्ट्रेलिया-स्पेन

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय लाइसेंस 3 महीने के लिए मान्य है। फिर भी कुछ क्षेत्रों में ड्राइव कर सकते हैं। स्पेन में रेजीडेंसी में लाइसेंस दर्ज कराने के बाद 6 महीने तक कार चला सकते हैं।

Image credits: social media

UK-न्यूजीलैंड

UK में भारतीय डीएल के साथ स्पेशल वर्ग के ड्राइवरों को वाहन चलाने के लिए 1 साल का वक्त दिया जा सकता है। वहीं न्यूजीलैंड में भी भारतीय लाइसेंस से 1 साल तक ड्राइव की जा सकती है।

Image credits: social media

साउथ अफ्रीका-स्विट्जरलैंड

साउथ अफ्रीका में भारतीय डीएल के साथ कार चलाने के अनुमति है। उसपर आपके हस्ताक्षर के साथ तस्वीर होनी चाहिए। वहीं स्विट्जरलैंड में 1 साल तक भारतीय डीएल पर ड्राइविंग कर सकते हैं।
 

Image credits: social media

हांगकांग-स्वीडन-फिनलैंड

हांगकांग में भारतीय लाइसेंस को 1 साल तक मान्यता है। स्वीडन में वैधता 1 साल है डीएल,अग्रेंजी,स्वीडिश या फिर जर्मन,फ्रेंच भाषा में होना चाहिए। फिनलैंड में ये वैधता 6-12 महीने की है।

Image credits: our own

सिंगापुर-मलेशिया-भूटान

सिंगापुर में भारतीयलाइसेंस 12 महीनें तक वैध रहता है। वहीं मलेशिया में लाइसेंस की मलेशिया भारतीय दूतावास से पुष्टि कराना जरूरी है। जबकि भूटान में लाइसेंस के परमिट लेना पड़ता है। 
 

Image credits: our own

दीदी का देवर डालेगा डोरे,जब वियर करेंगी Ananya Pandey के 10 लहंगे

सफेद लहसुन से कितना अलग है काला लहसुन? फायदे जान चकरा जाएगा सिर

ओवरवेट हो गई थीं Isha Ambani,ये डाइट प्लान फॉलो कर कम किया वजन !

45+ में भी बनेगी रही जवानी,पहनें Shilpa Shetty जैसी 10 साड़ी