1 करोड़ के कप से 40 लाख की साड़ी तक,ये हैं Nita Ambani के रॉयल शौक
Hindi

1 करोड़ के कप से 40 लाख की साड़ी तक,ये हैं Nita Ambani के रॉयल शौक

नीता अंबानी के रॉयल शौक
Hindi

नीता अंबानी के रॉयल शौक

नीता अंबानी अपनी स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियां में रहती हैं। उनकी सैंडल से लेकर साड़ी तक इंटरनेट पर तहलका मचा देती है। ऐसे में नीता अंबानी के महंगे शौक के बारे में बताएंगे।
 

Image credits: social media
5 लाख की चाय से दिन की शुरूआत
Hindi

5 लाख की चाय से दिन की शुरूआत

रिपोर्ट्स की मानें तो नीता अंबानी के दिन की शुरुआत 5 लाख की चाय से होती है। जिसे स्पेशल शेफ तैयार करते हैं। चाय पीने के लिए वह ढेड़ करोड़ का कप का यूज करती है।
 

Image credits: social media
डायमंड से जड़ा हैडबैंग
Hindi

डायमंड से जड़ा हैडबैंग

नीता अंबानी को लग्जरी और लिमिटेड एडिशन के हैंडबैग्स का शौक है। उनके पास गुच्ची और गोयार्ड जैसे ब्रांड्स का कलेक्शन हैं। उनके पास Judith Leiber का हैंडबैग है जिसमें हीरे लगे हैं।
 

Image credits: social media
Hindi

पर्सनल जेट

नीता अंबानी के पास खुद का प्राइवेट जेट है। जो उन्हें मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया था। जेट की कीमत 100 करोड़ रूपए बताई जाती है। जेट में ऑफिस से लेकर लग्जरी होटल की सुविधा मौजूद है।
 

Image credits: instagram
Hindi

महंगी घड़ी

नीता अंबानी को महंगी घड़ी पहनने का बेहद शौक है। वह गुची,राडो,बुल्गारी जैसीकंपनियों की घड़ी पहनती हैं। इन ब्रांड्स की घड़ियों की कीमत दो लाख से शुरू होती है।
 

Image credits: social media
Hindi

महंगी साड़ी

नीता अंबानी एथनिक लवर हैं। वह स्पेशल इवेंट पर साड़ी या लहंगा पहनना पसंद करती हैं। आकाश अंबानी की इंगेजमेंट में उन्होंने 40 लाख की साड़ी पहनी थी। जिसने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं।
 

Image credits: social media
Hindi

डायमंड ज्वेलरी

नीता अंबानी एथनिक वियर के साथ मैचिंग ज्वेलरी पसंद करती है। उनके पास एमराल्ड से लेकर डायमंड ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में होती है। 

Image credits: insta

7 साल तक मां बनने के लिए तरसी थी Nita Ambani,IVF बेबी हैं ईशा-आकाश

पिता की नेट वर्थ 755 करोड़ ! राधिका रियल स्टेट में थीं सेल्स मैनेजर

जामनगर पहुंची हॉलीवुड सिंगर Rihanna,रिक्शा की सवारी Watch Video

छोड़िये लंदन पेरिस , घूम आइये जामनगर ! विदेश से कम नहीं है