पिता की नेट वर्थ 755 करोड़ ! राधिका रियल स्टेट में थीं सेल्स मैनेजर
Hindi

पिता की नेट वर्थ 755 करोड़ ! राधिका रियल स्टेट में थीं सेल्स मैनेजर

राधिका के बारे में लोगों में हैं उत्सुकता
Hindi

राधिका के बारे में लोगों में हैं उत्सुकता

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी चर्चा में बनी हुई है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर अंबानी परिवार की होनी वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की एजुकेशन क्या है और वह क्या करती है। 

 

Image credits: our own
फैमिली बिज़नेस संभालती हैं राधिका
Hindi

फैमिली बिज़नेस संभालती हैं राधिका

 राधिका के पिता  वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर कंपनी के सीईओ है। फ़िलहाल  राधिका अपना फैमिली बिजनेस कर रही है।
 

Image credits: our own
इस जगह से की है पढ़ाई
Hindi

इस जगह से की है पढ़ाई

राधिका की स्कूलिंग जॉन कॉनन स्कूल और इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल मुंबई से हुई  है।न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन किया है। 2017 में  रियल एस्टेट में जूनियर सेल्स मैनेजर से करियर की शुरुआत की।

 

Image credits: our own
Hindi

डांस करना पसंद है

राधिका मर्चेंट भरत नाट्यम और क्लासिकल डांसर है। निभा आर्ट्स डांस एकेडमी, मुंबई के गुरु भवन ठाकर से ट्रेनिंग ली है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के प्रोग्राम में परफॉर्म किया था।

Image credits: our own
Hindi

बचपन के दोस्त हैं राधिका अनंत

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं।  दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। इनकी रिंग सेरेमनी में बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।

 

 

Image credits: our own
Hindi

मर्चेंट ड्राई फिक्स की सह संस्थापक हैं।

 राधिका दो बहने हैं। राधिका की बहन अंजली मर्चेंट ड्राई फिक्स की सह संस्थापक हैं।

Image credits: our own

जामनगर पहुंची हॉलीवुड सिंगर Rihanna,रिक्शा की सवारी Watch Video

छोड़िये लंदन पेरिस , घूम आइये जामनगर ! विदेश से कम नहीं है

इस विदेशी कंपनी के फुडवियर हैं नीता अंबानी के पसंदीदा, कीमत सुनकर...

700 करोड़ का विला,18 करोड़ की घड़ी,इन चीजों के शौकीन हैं Anant Ambani