Hindi

7 साल तक मां बनने के लिए तरसी थी Nita Ambani,IVF बेबी हैं ईशा-आकाश

Hindi

बच्चों पर जान छिड़कती हैं नीता अंबानी

नीता अंबानी अपने तीनों बच्चे आकाश,ईशा और अनंत से कितना प्यार करती हैं। ये जगजाहिर है। वह अक्सर कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि उनके लिए बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं है। 

Image credits: insta
Hindi

शादी के 7 साल बाद मां बनी नीता अंबानी

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर शादी के 7 साल बाद किलकारियां गूंजी थीं। उनके घर ईशा और आकाश जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था। इसके बारे में ईशा अंबानी ने बात की थी। 

Image credits: insta
Hindi

IVF बेबी हैं ईशा और आकाश अंबानी

ईशा अंबानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह और आकाश IVF बेबी हैं। नीता अंबानी शादी के 7 साल नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं। जिसके बाद IVF से ईशा-आकाश का जन्म हुआ।

Image credits: insta
Hindi

परवरिश के लिए घर रही नीता अंबानी

नीता अंबानी ने आकाश और ईशा की अच्छी परवरिश के लिए 5 साल तक काम से ब्रेक लेने का फैसला किया और पूरी तरह से उनकी देखभाल करती रही लेकिन बाद में उन्हें काम पर लौटना पड़ा। 

Image credits: insta
Hindi

4 साल बाद हुआ अनंत अंबानी को जन्म

ईशा और आकाश के जन्म के चार बाद 1995 में नीता अंबानी ने आकाश अंबानी को जन्म दिया था। छोटे होने की वजह से वह सभी के लाडले है और तीनों भाई-बहन अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत अंबानी की शादी

नीता अंबानी की बेटी ईशा की शादी 2018 और आकाश की शादी 2019 में हो चुकी है। वही अब 4 साल बाद अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग मुंबई में शादी रचाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

1-3 मार्च तक चलेंगे प्री-वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक चलेंगे। जिसके लिए हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के सितारे पहुंचना शुरू हो गए हैं। फंक्शन जामनर में रखा गया है।

Image credits: instagram

पिता की नेट वर्थ 755 करोड़ ! राधिका रियल स्टेट में थीं सेल्स मैनेजर

जामनगर पहुंची हॉलीवुड सिंगर Rihanna,रिक्शा की सवारी Watch Video

छोड़िये लंदन पेरिस , घूम आइये जामनगर ! विदेश से कम नहीं है

इस विदेशी कंपनी के फुडवियर हैं नीता अंबानी के पसंदीदा, कीमत सुनकर...