Lifestyle

जामनगर पहुंची हॉलीवुड सिंगर Rihanna,रिक्शा की सवारी Watch Video

Image credits: insta

भारत पहुंची पॉप सिंगर Rihanna

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में पर्फॉर्म करने के लिए पॉप सिंगर रिहाना भारत पहुंच चुकी हैं। वह जामनगर एयरपोर्ट पहुंची। उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहन रखा था। 

Image credits: rihanna

ऑटो रिक्शे में बैठी पॉप सिंगर रिहाना

रिहाना जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही ऑटो रिक्शे में बैठी। इस दौरान वह बहुत ज्यादा कंफर्टेबल दिखीं और स्माइल करती हुईं नजर आईं। 

Image credits: rihanna

आप भी देखिए रिहाना का पूरा वीडियो

Credits: others

प्री वेडिंग फंक्शन में देंगी प्रस्तुति

पॉप सिंगर रिहाना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 1-3 तक चलने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन में स्पेशल पर्फॉर्मेंस देंगी। उनकी टीम व पर्फॉर्मेंस का सारा सामान एक दिन पहले भारत आ चुका है।

Image credits: insta

आकाश अंबानी भी पहुंचे जामनगर

छोटे भाई अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए आकाश अंबानी भी जामनगर पहुंच चुके हैं। वह आज सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। 

Image credits: Our own

परिवार संग पहुंचे रणबीर कपूर

प्री-वेडिंग के लिए रणबीर कपूर आलिया भट्ट बेटी राहा और मां नीतू कपूर संग जामनगर पहुंचे। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया-रणबीर फंक्शन में स्पेशल डांस पर्फॉमेंस भी देंगे। 

Image credits: Our own

सलमान खान भी पहुंचे जामनगर

वहीं बीती रात सलमान खान भी जामनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पैपराजी को पोज दिए। भाईजान का कूल लुक फैंस को काफी रास आ रहा है। 

Image credits: Our own

अर्जुन कपूर भी होंगे शामिल

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अर्जुन कपूर भी जामनगर पहुंच चुके हैं। वहीं सभी नजरें कपूर खानदान पर टिकी हैं कि जाह्नवी कपूर से लेकर करीना कपूर कब आती हैं। 

Image credits: Our own

12 जुलाई को शादी करेंगे अनंत-राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग 1 से 3 मार्च तक जामनगर में होंगे जबकि शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। इसके लिए अंबानी फैमिली ने पूरी तैयारी कर ली है।  

Image credits: instagram

छोड़िये लंदन पेरिस , घूम आइये जामनगर ! विदेश से कम नहीं है

इस विदेशी कंपनी के फुडवियर हैं नीता अंबानी के पसंदीदा, कीमत सुनकर...

700 करोड़ का विला,18 करोड़ की घड़ी,इन चीजों के शौकीन हैं Anant Ambani

अनंत राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे सितारे, अमेरिकन सिंगर भी आए नज़र