Lifestyle
जब भी खूबसूरत एक्ट्रेस की स्किन की चर्चा होती है तो बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी जरूर याद आती हैं। उनकी स्किन वाकई चमकदार और हेल्दी है।
अदिति राव हैदरी खुद को फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने के साथ ही रूल्स भी फॉलो करती हैं। वो समय पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर लेती हैं।
स्किन की खूबसूरती के लिए अदिति दिन की शुरुआत इडली, पोहा या फिर अंडे के साथ करती हैं। साथ ही चिया सीड्स, फलों का जूस पीती हैं।
अदिति राव को लंच में मछली, चिकन खाना बेहद पसंद है। उन्हें लंच में सीजनल फ्रेश सब्जियां लेना भी खूब भाता है।
रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और पर्याप्त नींद लेना भी अदिति राव हैदरी की खूबसूरती को बढ़ाता है।
अदिति खुद को फिट रखने के लिए रोजाना दिल खोलकर डांस करना पसंद करती हैं। साथ ही मार्शल आर्ट्स भी उनका फेवरेट है।
अदिति राव हैदरी एक दिन छोड़कर रोजाना योग करना पसंद करती हैं। अगर किसी काम से घर से जाना भी पड़े तो वो अपने साथ योग मैट लेकर जाती हैं।
खिल उठेगा तन, जब वियर करेंगी Aditi Rao Hydari के आउटफिट्स
मलाइका के ये स्टाइलिश ब्लाउज घटा देंगे आपकी उम्र, लगेंगी एकदम हॉट बेब
एथनिक में दिखेंगी कमाल, वियर करें Mrunal Thakur के Earrings
डेनिम के साथ पहनें ये फुटवियर, लगेंगी एकदम स्टाइलिश मैम