Hindi

बालों में बीयर,चेहरे में फेस पैक, 66 में ऐसे जवां हैं Dimple Kapadia

Hindi

डिम्पल कपाड़िया का जन्मदिन

डिम्पल कपाड़िया 8 जून को अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। बेहद खूबसूरत डिम्पल अपनी ब्यूटी और डाइट को लेकर काफी सजग रहती हैं।

Image credits: instagram/Dimple Kapadia
Hindi

बालों की खूबसूरती का राज

डिंपल कपाड़िया एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो फ्रीजी हेयर में कंडीशनर के रूप में बियर का इस्तेमाल करती हैं। इससे उनके बाल काफी मुलायम रहते हैं। 

Image credits: instagram/Dimple Kapadia
Hindi

बालों में करती हैं ऑयलिंग

उम्र बढ़ने के साथ बाल कमजोर होने लगते हैं। डिंपल न सिर्फ बालों को कंडीशनर से मुलायम बनाती हैं बल्कि मसाज की मदद से बालों को स्ट्रान्ग भी रखती हैं।

Image credits: instagram/Dimple Kapadia
Hindi

फेस पैक से स्किन केयर

डिंपल बता चुकी हैं कि चेहरे में शाइनिंग के लिए वो होम फेस पैक जैसे कि शहद, नींबू, बेसन, दही का इस्तेमाल करती हैं। इससे उनकी स्किन क्लीयर और फ्रेश दिखती हैं।

Image credits: instagram/Dimple Kapadia
Hindi

हेल्दी डाइट है डिंपल की ब्यूटी सीक्रेट

भले ही डिंपल 66 की हो गई हो लेकिन ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए न्यूट्रीशन फूड जरूर खाती हैं। प्रोटीन, कार्ब, फाइबर युक्त भोजन से उनकी स्किन हेल्दी दिखती है।

Image credits: instagram/Dimple Kapadia
Hindi

पानी से खुद को रखती हैं हाइड्रेड

डिंपल कपाड़िया का ब्यूटी सीक्रेट पर्याप्त मात्रा में पानी पीना है। जी हां! डिंपल रोजाना 8 ग्लास पानी जरूर पीती हैं ताकि स्किन में नमी बनी रहे। 

Image credits: instagram/Dimple Kapadia

पतली कमर देख डोल जाएगा BF का मन,Try करें Shilpa Shetty की 7 रेसिपी

48 में आंटी नहीं, कहेंगे दीदी,जब पहनेंगी Shilpa Shetty सी Trendy Saree

स्लिम फिगर पर फिसल जाएगा दिल,जानिए Taapsee की Fitness Diet का सीक्रेट

गजगामिनी चाल में जाएगा दोगुना मजा,जब पहनेंगी 8 लेटेस्ट Backless Blouse