Hindi

स्लिम फिगर पर फिसल जाएगा दिल,जानिए Taapsee की Fitness Diet का सीक्रेट

Hindi

तापसी पन्नू का डायट प्लान

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बॉडी के ऊपर खूब मेहनत करती हैं। यही कारण है कि उनकी फिटनेस और स्किन शाइन को देख डाइट टिप्स लिए जा सकते हैं। 
 

Image credits: instagram/taapsee pannu
Hindi

हर्बल ड्रिंक से दिन की शुरुआत

तापसी पन्नू अपने दिन की शुरुआत हर्बल ड्रिंक से करती हैं। सीजन के हिसाब से तापसी पन्नू का हर्बल ड्रिंक चेंज हो जाता है। तापसी को आंवला, दालचीनी के साथ सौंफ की चाय बेहद पसंद है। 

Image credits: instagram/taapsee pannu
Hindi

कोकम शर्बत से खुद को रखती हैं ठंडा

गर्मियों के दिनों में तापसी शरीर को कूल रखने के लिए कोकम शरबत जरूर पीती हैं। कोकोम खट्टा फल होता है जिसके एक नहीं बल्कि से हेल्थ बेनिफिट्स रहते हैं। 

Image credits: instagram/taapsee pannu
Hindi

तापसी पन्नू का लंच

तापसी खुद को फिट बनाए रखने के लिए घर का बना दाल, रोटी, सब्जी खाती है। साथ में दही का रायता और फिश से बने डिश भी तापसी के फेवरेट हैं। 

Image credits: instagram/taapsee pannu
Hindi

न्यूट्रीशन प्रपोर्शन का ध्यान रखती हैं तापसी

तापसी की डाइट में फैट, कार्ब, प्रोटीन, फाइबर्स जरूर होता है। तापसी खाने में मोटा अनाज ज्वार, रागी आदि भी शामिल करती हैं।

Image credits: instagram/taapsee pannu
Hindi

सप्लिमेंट लेने से नहीं इंकार

फिट बॉडी के लिए अक्सर लोग सप्लिमेंट लेते हैं। तापसी पन्नू इस बात पर यकीन रखती हैं कि अगर बॉडी में कोई कमी है तो सप्लिमेंट लेने में कोई बुराई नहीं है। 

Image credits: instagram/taapsee pannu
Hindi

वर्कआउट कर खुद को रखती हैं फिट

सिर्फ न्यूट्रीशनल डाइट ही नहीं तापसी पन्नू खुद को फिट रखने के लिए रोजाना जिम भी करती हैं। योग और जिम की मदद से तापसी एकदम फिट दिखती हैं।

Image credits: instagram/taapsee pannu

गजगामिनी चाल में जाएगा दोगुना मजा,जब पहनेंगी 8 लेटेस्ट Backless Blouse

डिजनी प्रिंसेस बनीं राधिका मर्चेंट, स्पेशल नेकलेस से लूट ली महफिल

पीछे-पीछे घूमेंगे पति, स्टाइल तो करें Shriya Sara जैसे 8 ब्लाउज

Shoking! 173 किलो के आदमी ने पैदल चलकर घटा लिया 83 Kg वजन,बदल गई काया