Lifestyle

गजगामिनी चाल में जाएगा दोगुना मजा,जब पहनेंगी 8 लेटेस्ट Backless Blouse

Image credits: pinterest

नेट बैकलेस ब्लाउज

लहंगे या फइर साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज में नेट ब्लाउज कैरी कर आप सेक्सी लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। शिफॉन साड़ी के साथ ही नेट बैकलेस ब्लाउज पहने जा सकते हैं।

Image credits: pinterest

पर्ल बैकलेस ब्लाउज

एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गेंजा या टिशू सिल्क साड़ी के साथ अगर आप कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो पर्ल बैकलेस ब्लाउज बनवाएं। आप बैक में 3 से 4 पर्ल लड़ी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

मिरर वर्क बैकलेस ब्लाउज

क्रिस क्रॉस स्ट्रिप में मिरर वर्क वाला ये बैकलेस ब्लाउज हैवी लुक दे रहा है। टैसेल और मिरर से सजे ब्लाउज को आप पार्टीवियर लुक के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

बैकलेस नॉट ब्लाउज

अगर आपको सीक्वेन साड़ी के साथ हॉट लुक चाहिए तो बैकलेस नॉट ब्लाउज फ्लॉन्ट कर आप गॉर्जियस दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest

क्रिस क्रास बैकलेस ब्लाउज

चुनरी पैटर्न या फिर बंधेज साड़ियों के साथ आप सिंपल क्रिस क्रास बैकलेस ब्लाउज कैरी करें। ये ब्लाउज दिखने में तो सिंपल होते हैं लेकिन क्रिस क्रॉस डिजाइन पहन कोई भी हॉट दिख सकता है।

Image credits: pinterest

पान शेप बैकलेस ब्लाउज

चिकनकारी साड़ी के साथ बैक ब्लाउज डिजाइन में पान शेप चुनें। साथ ही डोरी और लटकन का इस्तेमाल कर ब्लाउज को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest

ट्यूब बैकलेस ब्लाउज

सिंपल साड़ी को एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज खूबसूरत बना देते हैं। आप मल्टीकलर साड़ी के साथ बैकलेस ट्यूब ब्लाउज कैरी कर हसीन दिख सकती हैं। 

Image credits: pinterest

रफल स्लीव बैकलेस ब्लाउज

अगर आप रफल स्लीव वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो बैकलेस नॉट ब्लाउज डिजाउन चुनें। बैकलेस ब्लाउज में खुले बालों की जगह आप बन बना लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Find Next One