Lifestyle
लहंगे या फइर साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज में नेट ब्लाउज कैरी कर आप सेक्सी लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। शिफॉन साड़ी के साथ ही नेट बैकलेस ब्लाउज पहने जा सकते हैं।
एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गेंजा या टिशू सिल्क साड़ी के साथ अगर आप कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो पर्ल बैकलेस ब्लाउज बनवाएं। आप बैक में 3 से 4 पर्ल लड़ी इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्रिस क्रॉस स्ट्रिप में मिरर वर्क वाला ये बैकलेस ब्लाउज हैवी लुक दे रहा है। टैसेल और मिरर से सजे ब्लाउज को आप पार्टीवियर लुक के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आपको सीक्वेन साड़ी के साथ हॉट लुक चाहिए तो बैकलेस नॉट ब्लाउज फ्लॉन्ट कर आप गॉर्जियस दिख सकती हैं।
चुनरी पैटर्न या फिर बंधेज साड़ियों के साथ आप सिंपल क्रिस क्रास बैकलेस ब्लाउज कैरी करें। ये ब्लाउज दिखने में तो सिंपल होते हैं लेकिन क्रिस क्रॉस डिजाइन पहन कोई भी हॉट दिख सकता है।
चिकनकारी साड़ी के साथ बैक ब्लाउज डिजाइन में पान शेप चुनें। साथ ही डोरी और लटकन का इस्तेमाल कर ब्लाउज को स्टाइलिश बना सकती हैं।
सिंपल साड़ी को एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज खूबसूरत बना देते हैं। आप मल्टीकलर साड़ी के साथ बैकलेस ट्यूब ब्लाउज कैरी कर हसीन दिख सकती हैं।
अगर आप रफल स्लीव वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो बैकलेस नॉट ब्लाउज डिजाउन चुनें। बैकलेस ब्लाउज में खुले बालों की जगह आप बन बना लुक में चार चांद लगा सकती हैं।