Lifestyle

Eid पर दिखेंगी सोने से भी खरी, Try करें Dipika Kakar के सलवार सूट

Image credits: Dipika kakar/instagram

दीपिका कक्कर का सूट कलेक्शन

बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी। ऐसे में अगर आप आउटफिट को लेकर अभी तक टेंशन में है तो दीपिका कक्कर का सूट कलेक्शन ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

अनारकली पैटर्न पर दीपिका कक्कड़ का हैवी एंब्रायडरी सूट ट्राई कर सकती हैं। ऐसा सूट 2000 के अंदर मिल जाएगा। साथ में हैवी सिल्वर चांदबालियां स्टाइल करना ना भूलें।

Image credits: instagram

कॉटन शरारा सूट

अगर बकरीद का बजट कम है तो आप दीपिका कक्कड़ जैसा कॉटन शरारा सेट ट्राई करें। हल्की कढ़ाई पर ऐसा सूट 1000 के अंदर मिल जाएगा। आप मैचिंग हैंडबैग-इयररिंग्स स्टाइल करें।

Image credits: Dipika kakar/instagram

प्रिंटेड कुर्ता सेट

प्रिंटेड कुर्ता सेट गर्मियों में बेस्ट रहते हैं। अगर आप कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो दीपिका कक्कड़ जैसा प्रिंटेड कुर्ता सेट चुनें। बाजार में 500-1000 के बीच सलवार सूट खरीद सकती हैं। 

Image credits: Dipika kakar/instagram

प्लेन स्ट्रेट कट सूट

सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो दीपिका कक्कड़ जैसा प्लेन स्ट्रेट कट सूट ट्राई करें। साथ में फ्लोरल दुपट्टा कैरी करना भूलें। अटायर में ऑक्सीडेंट जूलरी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Dipika kakar/instagram

पिंक सलवार सूट

अगर आपका वजन ज्यादा है तो दीपिका कक्कड़ जैसा पिंक सलवार सूट ट्राई कर सकती हैं। लॉन्ग कुर्ती को थोड़ा लूज रखें वहीं मेकअप भी सिंपल रखे ताकि लुक खुल कर आ सके। 

Image credits: Dipika kakar/instagram

हैवी लेयर सूट

अगर आप न्यूली ब्राइड हैं या फिर प्रेगनेंट हैं तो बकरीद पर आप नेहा कक्कड़ जैसा हैवी लेयर सूट टीमअप कर सकती हैं। लॉन्ग पैर्टन पर ऐसी डिजाइन सुंदर लगती है।

Image credits: instagram

खुश होकर Hug कर लेंगे पापा,जब Fathers Day बनाएंगी ये 8 सिंपल स्नैक्स

खिल उठेगा तन,कैरी करें Mithun Chakraborty की बहू जैसे 8 Blouse Designs

ये हैं बॉलीवुड के सिंगल फादर्स, चौथे ने तो बच्चे के लिए छोड़ दिया करियर

स्त्री को देख बदतमीज होगा दिल!चुनें Shraddha Kapoor जैसे 8 Ethnic Look