Lifestyle

ये हैं बॉलीवुड के सिंगल फादर्स, चौथे ने तो बच्चे के लिए छोड़ दिया करियर

Image credits: Instagram

करण जौहर

करण जौहर बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म डायरेक्टर में से एक हैं। वह दो प्यारे बच्चे रूही और यश के पिता है करण सेरोगेसी के थ्रू पिता बने थे

Image credits: Instagram

राहुल देव

राहुल देव की पत्नी का निधन साल 2010 में हुआ था। उन्होंने दूसरी शादी नहीं की। राहुल अपने बेटे की परवरिश अकेले कर रहे हैं।

Image credits: Instagram

तुषार कपूर

तुषार कपूर का बेटा सरोगेसी से पैदा हुआ है। उनके बेटे का नाम लक्ष्य है और तुषार अपने बेटे की परवरिश अकेले कर रहे हैं।

Image credits: Instagram

राहुल बोस

राहुल बोस ने अंडमान एंड निकोबार से 6 बच्चों को गोद लिया था और वह 6 बच्चों के सिंगल फादर हैं।

Image credits: Instagram

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप की शादी आरती बजाज और कल्कि कोचलिन से हुई। दोनों ही शादी असफल रही वह अपनी बेटी आलिया की परवरिश अकेले कर रहे हैं।

Image credits: Instagram

स्त्री को देख बदतमीज होगा दिल!चुनें Shraddha Kapoor जैसे 8 Ethnic Look

Eid al-Adha:पतिदेव पुकारेंगे मल्लिका,पहनें Madalsa sharma से Kurta Set

बकरीद में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी सोनम बाजवा से 7 अनारकली सूट

लटकती तोंद हो जाएगी अंदर,सबा आज़ाद की तरह डाइट में शामिल करें 'घी रोटी'